नई दिल्ली : कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने कई बड़े कीर्तिमान बनाए हैं। रेलवे ने ऐसा ही एक और कीर्तिमान बनाया है, जिसमें कंटेनर मालगाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ी, जबकि इसकी औसत स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल से स्पीड में भागती मालगाड़ी का वीडियो पोस्ट किया है।
यह वीडियो मालगाड़ी के इंजन की केबिन में शूट किया गया, जिसे शेयर करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, 'देखें न्यू इंडिया में, मालगाड़ी कैसे यात्री एक्सप्रेस ट्रेन को रफ्तार के मामले में कड़ी टक्कर दे रही हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि कंटेनर मालगाड़ी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच बिसनट्टम और वरदापुर खंड के बीच 1800 टन ट्रेलिंग लोड के साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी।
यहां उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यह 1,23,236 किलोमीटर से अधिक लंबाई में फैला है, जिसमें 9,146 मालगाड़ी हैं। 7,349 स्टेशनों से करीब 30 लाख टन वजन की ढुलाई रोजाना होती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।