बढ़े हुए महंगाई भत्ते के लागू होने का इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई से महंगाई भत्ते (Dearness allowanc) यानी DA को बढ़ाकर 28% करने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को लागू करने का आदेश जारी कर दिया है।
केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत (dearness relief) यानी DR दर 1 जुलाई से प्रतिशत 11 अंक की वृद्धि का फैसला किया था। इससे DA की नई दर 17% से बढ़कर 28% हो जाएगी।
वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई से मूल वेतन के 17% से बढ़कर 28% हो जाएगी। इस बढ़ोतरी में 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से मिलने वाली अतिरिक्त किस्तें भी समाहित हो जाएंगी।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, ये आदेश रक्षा सेवाएं अनुमान से भुगतान पाने वाले असैन्य कर्मचारियों पर भी लागू होगा। सैन्य बलों के कर्मचारियों और रेलवे के कर्मचारियों के लिए संबंधित मंत्रालयों द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किया जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।