Tax को लेकर Elon Musk ने की 80 साल के अमेरिकी नेता की खिंचाई, कहा- मैं भूल जाता हूं कि तुम जिंदा हो

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Nov 15, 2021 | 18:10 IST

Tax: एलन मस्क ने ट्विटर पर 80 वर्षीय बर्नी सैंडर्स की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि, 'मैं भूल जाता हूं कि आप अभी भी जीवित हैं।'

Elon musk
Tax को लेकर Elon Musk ने की 80 साल के अमेरिकी नेता की खिंचाई  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • सैंडर्स ने ट्वीट में अमीरों को करों के अपने 'उचित हिस्से' का भुगतान करने की मांग की थी।
  • इस पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने उनकी जमकर खिंचाई की।
  • मस्क की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 271 बिलियन डॉलर है।

Tax: टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर उस वक्त बर्नी सैंडर्स की जमकर खिंचाई की, जब अमेरिकी सीनेटर ने अमीरों को करों के अपने 'उचित हिस्से' का भुगतान करने की मांग की। सैंडर्स ने एक ट्वीट में कहा, 'हमें मांग करनी चाहिए कि बहुत से अमीर लोग अपने उचित हिस्से का भुगतान करें।'

मस्क ने 80 वर्षीय वरमोंट सीनेटर को यह कहते हुए जवाब दिया, 'मैं भूलता रहता हूं कि आप अभी भी जीवित हैं' और बाद में टेस्ला के अधिक शेयर बेचने की संभावना को बढ़ाते रहते हैं, जिसके लिए उन्हें करों का भुगतान करना होगा। आप चाहते हैं कि मैं और स्टॉक बेचूं, बर्नी?'

इतनी है एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk Networth)
मस्क, टेस्ला के साथ-साथ स्पेस एक्स के मालिक हैं और उनकी व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 271 बिलियन डॉलर है, जो लोगों ने उन्हें अब तक का सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया है। मस्क और सैंडर्स ने पहले मार्च में तकनीकी अरबपति को इंटरप्लानेटरी यात्रा पर अपनी विशाल संपत्ति को लक्षित करने के बजाय 'पृथ्वी पर ध्यान केंद्रित करने' के लिए कहा था।

अरबपतियों पर ज्यादा कर लगाने का प्रस्ताव
सीनेट की बजट समिति के अध्यक्ष के रूप में, सैंडर्स ने शीर्ष 0.1 फीसदी अमेरिकी परिवारों पर वार्षिक कर का प्रस्ताव रखा है, जिसके बारे में उनका दावा है कि अगले दशक में लगभग 4.35 ट्रिलियन डॉलर जुटाए जाएंगे। डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की सामाजिक खर्च योजनाओं को निधि देने के तरीके के रूप में अरबपतियों पर ज्यादा कर लगाने का प्रस्ताव रखा है।

मस्क ने बेचे स्टॉक
मस्क ने पिछले सप्ताह लगभग 6.9 बिलियन डॉलर मूल्य के टेस्ला स्टॉक ( बेचे, जो कई दिनों की अवधि में एक मुख्य कार्यकारी द्वारा अब तक के सबसे बड़े स्टॉक डिस्पोजल में से एक है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट, एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, टेस्ला के सीईओ ने 12 नवंबर को 1.2 मिलियन शेयर बेचने की सूचना दी, जिसकी कीमत 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक है। वे बिक्री पिछले सप्ताह 5.6 बिलियन डॉलर से अधिक की स्टॉक बिक्री के शीर्ष पर आई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर