Sensex की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का मार्केट कैप 62,508 करोड़ रुपये बढ़ा

बिजनेस
भाषा
Updated Sep 12, 2021 | 11:13 IST

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते भी जारी रही तेजी का फायदा पांच कंपनियों को खूब हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सर्वाधिक फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 23,582.73 करोड़ रुपये बढ़कर 15,37,600.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Five of top-10 valued firms add Rs 62,508 crore to market valuation
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा 

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 62,508.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक तथा बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।

रिलायंस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 23,582.73 करोड़ रुपये बढ़कर 15,37,600.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 15,377.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,76,917.83 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का मूल्यांकन 12,836.43 करोड़ रुपये के उछाल से 5,11,126.48 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,997.52 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,59,941.45 करोड़ रुपये तथा एसबीआई की 713.97 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,85,721.71 करोड़ रुपये रही।

टीसीएस को घाटा

इस रुख के उलट बीते सप्ताह टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 18,347.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 14,02,587.80 करोड़ रुपये पर आ गया।
बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,824.68 करोड़ रुपये घटकर 4,48,383.08 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,429.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,67,933.20 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का 3,605.59 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,17,639.19 करोड़ रुपये रह गया।

ICICI को भी नुकसान

आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 3,013.49 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,99,218.97 करोड़ रुपये रह गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई तथा भारती एयरटेल का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.12 अंक या 0.30 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर