गोल्ड रेट आज का, 08 मई: मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में आया उछाल, जानें क्या है आज का भाव

गोल्ड रेट आज का, 08 मई (Gold Rate Today): लंबे समय तक मंदी रहने के बाद सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है और कीमतें भी बढ़ रही हैं। जानें सोने का आज क्या भाव रहा।

Gold price Today
सोना का आज का भाव- 8 मई 
मुख्य बातें
  • मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में हो रहा इजाफा
  • व्यापारियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोने की वायदा कीमतें बढ़ीं
  • जानें देश के प्रमुख शहरों में क्या चल रहा है सोने का ताजा भाव

नई दिल्ली: बीते समय में काफी समय तक सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिलती रही है लेकिन हाल में कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। मजबूत संकेतों को देखते हुए कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सटोरियों ने मजबूत हाजिर मांग के कारण ताजा सौदों की लिवाली की है, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 44 रुपए मजबूत होकर 46,205 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। साथ ही एमसीएक्स में सोने के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 44 रुपए यानी 0.1 प्रतिशत बढ़कर 46,205 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।

इससे पहले कारोबार शुरु होते समय शुक्रवार को बुलियन काउंटरों को तेजी से बढ़ते कोविड -19 रोगियों, विशेष रूप से मुंबई जैसे हॉटस्पॉट्स को लेकर चिंताओं की वजह से कीमतों में कमी की आशंका जताई जा रही थी। दिन की शुरुआत में सोना वायदा 0.16 प्रतिशत या 76 रुपए की गिरावट के साथ 46,085 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

जानिए आज देश के महानगरों समेत कुछ अन्य शहरों में 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने का भाव क्या है।

  22 कैरेट सोना का भाव 24 कैरेट सोना का भाव
दिल्ली 44,750 रुपए 46,530 रुपए
मुंबई 44,750 रुपए 45,750 रुपए
कोलकाता 44,750 रुपए 46,510 रुपए
चेन्नई 44,490 रुपए 47,250 रुपए
लखनऊ 44, 750 रुपए 46,530 रुपए
पटना 44,750 रुपए 45,750 रुपए
जयपुर 44,750 रुपए 46,530 रुपए
अहमदाबाद 44,750 रुपए 45,950 रुपए

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मुख्यत: कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली की वजह से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,729.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी के भाव: अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो मजबूत हाजिर मांग के कारण इसकी कीमत भी शुक्रवार को 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,431 रुपए प्रति किलो हो गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 308 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,431 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये। जिसमें 6,682 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर