Gold price today: सोना पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी 52000 के पार, जानिए 9 जुलाई का 22 और 24 कैरेट का भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 09 जुलाई 2020 : सोना और चांदी की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर। जानिए सोने के 24 और 22 कैरेट का भाव तथा साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today fell silver up know 24 carat, 22 carat rates on Thursday 09 July 2020
सोना में गिरावट और चांदी के भाव में उछाल (तस्वीर-pixabay) 
मुख्य बातें
  • सोने की कीमत 50 हजार प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया
  • चांदी की कीमत 52 हजार से प्रति किलो से पार पहुंच गया
  • वायदा भाव में भी सोना और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है

Gold-silver price today, 09 July 2020 :  सोने की कीमतें आज (09 जुलाई) फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की कीमत गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 232 रुपए बढ़कर 50,184 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं। बुधवार को सोना 49,952 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1,275 बढ़कर 52,930 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को इसकी कीमत 51,655 प्रति किलो थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,813 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 18.94 डॉलर प्रति औंस थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि बढ़ते वायरस के मामलों में चिंताओं को देखते हुए सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना की कीमत 56 रुपए की तेजी के साथ 49,215 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 356 रुपए की तेजी के साथ 51,738 रुपए प्रति किग्रा हो गई। पिछले सत्र में सोने की कीमत 49,348 प्रति 10 ग्राम के पहुंच गई थी। राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितता के समय में सोने को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। नीचे आप 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का ताजा भाव जान सकते हैं।

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
नई दिल्ली 47,900 रुपए 48,400 रुपए
मुंबई 47,400 रुपए 48,400 रुपए
कोलकाता 48,250 रुपए 49,830 रुपए
चेन्नई 47,180 रुपए 51,460 रुपए
लखनऊ 47,900 रुपए 49,100 रुपए
पटना 47,400 रुपए 48,400 रुपए
जयपुर 47,900 रुपए 49,100 रुपए
बड़ौदा 47,840 रुपए 49,320 रुपए
अहमदाबाद 47,840 रुपए 49,320 रुपए
सूरत 47,840 रुपए 49,320 रुपए 
पुणे 47,400 रुपए 48,400 रुपए
नागपुर 47,400 रुपए 48,400 रुपए
चंडीगढ़ 46,960 रुपए 49,600 रुपए
नासिक 47,400 रुपए 48,400 रुपए
  चांदी का भाव 51900 रु. किलो

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (09 जुलाई) क्या है 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का ताजा भाव, नीचे देख सकते हैं।

 सोना वाायदा कीमतों में तेजी

 मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना की कीमत 56 रुपए की तेजी के साथ 49,215 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 56 रुपए या 0.11% की तेजी के साथ 49,215 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 10,797 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.09% की तेजी के साथ 1,822.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

 चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी

 हाजिर मांग और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के मजबूत होने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 356 रुपए की तेजी के साथ 51,738 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 356 रुपये अथवा 0.69% की तेजी के साथ 51,738 रुपए प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 14,950 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.46% की तेजी के साथ 19.25 डॉलर प्रति औंस हो गई।

ग्लोबल अर्थव्यवस्था और केंद्रीय बैंकों द्वारा व्यापक प्रोत्साहन के बारे में चिंताओं के बीच इस साल गोल्ड-समर्थित ईटीएफ ने रिकॉर्ड प्रवाह को आकर्षित किया है। भारत में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और ईटीएफ ने निवेशकों की मजबूत आमद देखी है। इस वर्ष के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी किश्त, जो वर्तमान में सदस्यता के लिए खुली है, शुक्रवार को बंद हो जाएगी। इस इश्यू में एक ग्राम सोने की कीमत  4,852 रुपए तय की गई है जबकि ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड के जरिए भुगतान करने वाले निवेशकों को  50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर