नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में गुरुवार (04 जून) को 274 रुपए घटकर 47,185 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को 47,459 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पिछले कारोबार में चांदी की कीमत भी 542 रुपए घटकर 49,558 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो 50,100 रुपए प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 274 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी, जो कमजोर रुपए के बावजूद ग्लोबर सोने की कीमतों में गिरावट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत में रिटेल ज्वैलरी स्टोर धीरे-धीरे खुल रहे हैं।
लंबे अंतराल के बाद, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हाजिर बाजार फिर से खुल गए। हाजिर सोना बाजार COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर बंद रहा। लॉकडाउन प्रतिबंधों को अब कम कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,704 डॉलर प्रति औंस के लाभ के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 17.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 52 रुपए की तेजी के साथ 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोना के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 52 रुपए अथवा 0.11% की तेजी के साथ 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 14,643 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 95 रुपए अथवा 0.21% की तेजी के साथ 46,229 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 5,381 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 364 रुपए की गिरावट के साथ 48,090 रुपए प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलिवरी वाले चांदी की कीमत 364 रुपए यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,090 रुपए प्रति किग्रा रह गई। इसमें 11,460 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, चांदी के सितंबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्टैक्ट की कीमत 379 रुपए यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,906 रुपए प्रति किग्रा रह गई। इसमें 1,246 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों पर दबाव रहा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।