Gold price today, 10 जून : लगातार दूसरे दिन सोना उछला, चांदी चमकी, जानिए आज क्या है भाव

Gold Rate Today: सोने और चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखने मिली है। जानिए आज सोना और चांदी का भाव क्या है। 

Gold prices today up Silver also up in Sarafa market latest price 24 carat, 22 carat gold on 10 June 2020
सोना और चांदी के भाव में उछाल (तस्वीर-pixabay) 
मुख्य बातें
  • कई दिनों तक लगातार लुढ़कने बाद दो दिनों से सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है
  • चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ है
  • वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों बढ़ोतरी हुई है

Gold Price Today, 10 June 2020: लॉकडाउन के बाद बाजार खुल गए हैं और रौनक दिखने लगी है बुधवार को सोने की कीमत में 161 रुपए की बढ़ोतरी हुई है जबकि चांदी की कीमत में 125 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 10 ग्राम सोने की कीमत 46844 रुपए है जबकि चांदी की कीमत 47820 रुपए प्रति किलोग्राम है। बुधवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47000 रुपए है। 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43060 रुपए है। मंगलवार को 365 रुपए की बढ़ोतरी हुई है जबकि चांदी की कीमत में 105 रुपए की कमी आई थी। 

मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 46844 थी और एक किलो चांदी की कीमत 47695 रुपए थी। मंगलवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46840 रुपए था। 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 42910 रुपए था। सोमवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 46480 रुपए थी और 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 42580 रुपए थी। वहीं चांदी की कीमत 47800 रुपए प्रति किलोग्राम थी। सोने चांदी का यह भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक है।

वायदा बाजार में भी सोना का भाव तेज

सोना वायदा भाव बुधवार को 46 रुपए तक चढ़ गया। वैश्विक संकेत और हाजिर बाजार में मांग बढ़ना इसकी प्रमुख वजह रहे। एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 46 रुपए यानी 0.1% बढ़कर 46,640 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 13,818 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी सौदों में यह भाव 38 रुपए यानी 0.08% चढ़कर 46,796 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 5,473 लॉट का कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.22% बढ़कर 1,725.70 डॉलर प्रति औंस रहा।

वायदा बाजार में चांदी भी रही तेजी

चांदी वायदा भाव बुधवार को 0.23% चढ़ गया। हाजिर बाजार में मांग मजबूत होने से सटोरियों के सौदे बढ़ाने से यह तेजी देखी गई। एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी सौदों के लिए यह भाव 111 रुपए यानी 0.23% चढ़कर 48,210 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसके लिए 11,244 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 128 रुपए यानी 0.26% बढ़कर 49,042 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 1,455 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.34% बढ़कर 17.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर