नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे के बीच हर किसी की हेल्थ इंश्योरेंस के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है। इसका पुष्टि स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने वाली करती हैं। उनके मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आप के मन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे होंगे कि बीमा हासिल करने के लिए कितनी न्यूनतम उम्र होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रीमियम की राशि क्या होगी। यहां पर हम आपके सभी संदेह को दूर करते हुए सिलसिलेवार जानकारी देंगे।
पॉलिसीधारक की उम्र
हेल्थ इंश्योरेंस मुहैया कराने वाली कंपनियां पॉलिसीधारक की उम्र और जेंडर के हिसाब से प्रीमियम का निर्धारण करती हैं। ज्यादातर मामलों में अगर पॉलिसी लेने वाले की उम्र अधिक है तो प्रीमियम ज्यादा देना पड़ता है, सामान्य तौर पर जिन लोगों की उम्र 40 साल से ज्यादा होती है उन्हें ज्यादा प्रीमियम अदा करना होता है। इसके पीछे बड़ी वजह यह होती है कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे वैसे पॉलिसी धारक पर रोग का खतरा बढ़ता जाता है। कुछ बीमाधारी कंपनियां पॉलिसीधारक के जेंडर को भी देखती हैं, मसलन पॉलिसी लेना वाला महिला या पुरुष है।
टाइप ऑफ पॉलिसी
जो पॉलिसी आप लेते हैं उसके प्रीमियम निर्धारण के लिए प्लान को भी देखा जाता है।फैमिली फ्लोटर प्लान सामान्य तौर पर व्यक्तिगत पॉलिसी से सस्ती मानी जाती है, क्योंकि एक ही बीमा में परिवार के सभी सदस्य कवर हो जाते हैं। हालांकि इस प्लान में प्रीमियम का निर्धारण उस शख्स की उम्र से निर्धारित की जाती है जो सबसे अधिक उम्र वाला हो।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।