नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 6.3 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कोरोना वायरस संकट के चलते कारोबारी अनिश्चिताओं को देखते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की आय की संभावनाओं के बारे में कोई अनुमान जारी नहीं किया है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 4,078 करोड़ रुपये था
कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,078 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसने परिणामों की गणना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रतिवेदन मानक (आईएफआरएस) लेखा नियमों के आधार पर की है। समीक्षावधि में कंपनी की आय आठ प्रतिशत बढ़कर 23,267 करोड़ रुपये रही।
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 21,539 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा, 'कोरोना वायरस संकट के बीच कारोबारी अनिश्चिताओं को देखते हुए अभी हम 2020-21 के लिए कोई आय का अनुमान नहीं बता सकते हैं। कंपनी स्थितियां बेहतर होने के बाद इस बारे में जानकारी देगी।'
कंपनी ग्रहकों को तेजी से आपूर्ति कर रही
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ने अपने कुल कामकाज के 93 प्रतिशत काम का स्तर सोमवार को कर्मचारियों के घर पर कार्य करने से प्राप्त कर लिया। कंपनी बदलती परिस्थितियों के बीच भी ग्रहकों को तेजी से आपूर्ति कर रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।