IRCTC Tatkal Ticket Booking: कैसे बुक करें तत्काल टिकट, जानें प्रोसेस

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 01, 2021 | 17:17 IST

IRCTC Tatkal Ticket Booking Online: आखिरी समय या आपात स्थिति में यात्रा के लिए आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC Tatkal Ticket Booking Online
IRCTC Tatkal Ticket Booking: कैसे बुक करें तत्काल टिकट 

IRCTC Tatkal Ticket Booking Online: यात्रा से एक या दो दिन पहले यात्री तत्काल टिकट (Tatkal ticket) बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से ध्यान रखना होता है कि ट्रेन कि तत्काल बुकिंग कब शुरू होगी। तत्काल टिकट बुक करने का तरीका जनरल टिकट की तरह ही है, लेकिन इसमें आपको टाइम और तत्काल कैटेगरी का खास ध्यान रखना होता है। मालूम हो कि ट्रेन के शुरू होने से कुछ निश्चित घंटे पहले तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होती है। आप ऑनलाइन आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इसका प्रोसेस-

कैसे बुक करें तत्काल टिकट?
STEP 1
तत्काल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कहां से करें?

आप भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट (https://irctc.co.in) पर जाकर तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

STEP 2
वेबसाइट में करें लॉग इन

सबसे पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें। तत्काल ई-टिकट पर प्रति पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) सिर्फ 4 यात्रियों को बुक कर सकते हैं।

STEP 3
गंतव्य और यात्रा की तिथि चुनें

इसके बाद आप अपना गंतव्य चुनें और अपनी यात्रा की तिथि का चयन करें।

STEP 4
कोटा विकल्प

'submit' बटन पर क्लिक करें और कोटा विकल्प में 'तत्काल' चुनें।

STEP 5
अभी बुक करें का विकल्प चुनें

इसके बाद किसी भी ट्रेन के लिए आज की तारीख के लिए 'अभी बुक करें' पर क्लिक करें।

STEP 6
जानकारी भरें

अब आपसे पूछी गई सारी जानकारी भरें, जैसे- नाम, आयु, लिंग, सीट प्रेफरेंस।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर