How much tax on petrol, diesel : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सात जून से रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। दो-तीन दिनों को छोड़ दें तो प्रतिदिन कीमत में इजाफा हुआ। बीते 24 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई जबकि पेट्रोल की कीमत में 21 बार वृद्धि हुई है। डीजल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। जबकि पेट्रोल 19 महीने के उच्च स्तर पर बिक रहा है। डीजल दिल्ली में पेट्रोल से भी महंगा हो गया है। यह पहली बार है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी कम करीब 42 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। इस हिसाब पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बहुत कम होना चाहिए। लेकिन इतना अधिक क्यों है? इसकी वजह से है इस पर टैक्स बहुत अधिक वसूला जाता है।
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 80.53 रुपए प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। जबकि दोनों का बेस प्राइस क्रमश: 24.92 रुपए लीटर और 27.03 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में 24.92 रुपए बेस प्राइस वाला पेट्रोल कैसे 80.43 रुपए लीटर और 27.03 रुपए बेस प्राइस वाला डीजल 80.53 रुपए लीटर हो गया है, इसे जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध प्राइस बिल्डअप यानी कीमतों पर नजर डालते हैं जो कि एक जुलाई से लागू हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.43 रुपए प्रति लीटर में 51.54 रुपए प्रति लीटर टैक्स लगता है। इसी तरह डीजल के दाम 80.53 रुपए लीटर में 50.66 रुपए प्रति लीटर टैक्स लगता है।
पेट्रोल का बेस प्राइस 24.92 रुपए प्रति लीटर है जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.25 रुपए प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपए लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.64 रुपए लीटर और मूल्य वर्धित कर (VAT) 18.56 रुपए लीटर लगने के बाद पेट्रोल का बिक्री कीमत 80.43 रुपए लीटर हो जाता है।
डीजल का बेस प्राइस 27.03 रुपए प्रति लीटर है जिस पर 30 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 27.33 रुपए लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपए प्रति लीटर, डीलर का औसत कमीशन 2.54 रुपए लीटर और मूल्य वर्धित कर (VAT) 18.83 रुपए लीटर लगने के बाद डीजल का बिक्री कीमत 80.53 रुपए लीटर हो जाता है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में क्रमश: 80.53 रुपए, 75.64 रुपए, 78.83 रुपए और 77.72 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।