Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: मुफ्त में कर सकते हैं सफर, जानें सरकारी योजना के बारे में सबकुछ

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Nov 17, 2021 | 14:17 IST

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोग मुफ्त में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana You can travel for free
Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: जानें सरकारी योजना के बारे में सबकुछ  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोग मुफ्त में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं।
  • मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या की तीर्थ यात्रा को जोड़ने को मंजूरी मिली है।
  • मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या की तीर्थ यात्रा को जोड़ने को मंजूरी मिली है।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कई योजनाएं उपलब्ध हैं। आप इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने सपने साकार कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली सरकार (Delhi government) की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Scheme) के बारे में, जिसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोग मुफ्त में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं। जल्द ही इस सरकारी योजना (Government Scheme) की फिर से शुरू होने की उम्मीद है। इस योजना की शुरुआत साल 2018 में हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) की वजह से इसे डेढ़ साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

इस योजना के जरिए साल 2018 से 2020 के बीच दिल्ली से 35,000 लोगों ने यात्रा की थी। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी थी कि कैबिनेट ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या (Ayodhya) की तीर्थ यात्रा को जोड़ने को मंजूरी दे दी है।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ? (Eligibility Criteria)

  1. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ सिर्फ वही उठा सकते हैं जो NCT दिल्ली के निवासी हैं।
  2. आवेदक की उम्र 60 साल होनी चाहिए। ध्यान रहे कि जिस साल वे अप्लाई कर रहे हैं, उस साल 1 जनवरी को 60 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए।
  3. आवेदक या उनके जीवनसाथी केंद्र व राज्य सरकार या स्थानीय निकायों में कार्यरत नहीं होने चाहिए।
  4. इसका लाभ सिर्फ वही उठा सकते हैं जिन्होंने पूर्व में कभी भी इस योजना का लाभ न उठाया हो।
  5. आवेदन करने वाले के अटेंडेंट की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए।

कैसे करें योजना के लिए आवेदन? (How to apply for government scheme)

  1. सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (https://edistrict.delhigovt.nic.in/) पर लॉग ऑन करें।
  2. यहां पहले 'Registration at e-District Delhi' के नीचे 'New User' पर क्लिक करें।
  3. अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) या वोटर कार्ड (Voter Card) का विकल्प चुनें और उसका नंबर डालें।
  4. अब जारी रखें पर क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
  5. यह फॉर्म भरकर दस्तावेजों की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें।
  6. अब आप आवेदन पत्र जमा करें और अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड याद रखें।
  7. अब साइट पर लॉग इन करके मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन करें।

ये दस्तावेज हैं अनिवार्य (documents required for government scheme)

  • सेल्फ डेक्लेरेशन के साथ के साथ प्रेस्क्राइब्ड फॉर्म में एप्लीकेशन
  • सेल्फ डेक्लेरेशन के साथ आवेदक और उसके जीवनसाथी का चिकित्सा प्रमाण पत्र। इसमें लिखा होना चाहिए कि आप यात्रा के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं।
  • दिल्ली वोटर आईडी कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
  • सेल्फ डेक्लेरेशन
  • अपने निर्वाचन क्षेत्र के विधायक या दिल्ली के जीएनसीटी के किसी मंत्री या अध्यक्ष से निवास के लिए प्रमाण पत्र

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर