NMP: राहुल गांधी पर भड़कीं वित्त मंत्री सीतारमण, पूछा-क्या 'जीजाजी' हैं नई दिल्ली स्टेशन के मालिक?

बिजनेस
रवि वैश्य
Updated Aug 25, 2021 | 20:02 IST

FM Nirmala Sitharaman Angry on Rahul Gandhi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) पर खरी खरी सुनाई है। 

Nirmala Sitharaman _rahul gandhi
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर पलटवार किया 
मुख्य बातें
  • सीतारमण ने कहा संपत्ति मौद्रिकरण योजना में संपत्ति को बेचना शामिल नहीं है
  • वित्त मंत्री ने कहा संपत्ति सरकार को वापस सौंप दी जाएगी
  • उन्होंने कांग्रेस को राष्ट्रमंडल खेलों की याद भी दिलाई

नई दिल्ली: नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) को लेकर राहुल गांधी ((Rahul Gandhi)) ने मंगलवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है, इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए खरी खरी सुनाई है।

सीतारमण ने बुधवार को मुंबई में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि NMP के तहत संपत्तियों का स्वामित्व नहीं देगी। उन संपत्तियों को अनिवार्य रूप से सरकार को वापस सौंप दिया जाएगा, एक भी संपत्ति बेची नहीं जाएगी उसे लीज पर दिया जाएगा और फिर उसका स्वामित्व अनिवार्य रूप से वापस लिया जाएगा।

राहुल गांधी की उस घटना को याद करते हुये जहां उन्होंने (गांधी ने) सहमत नहीं होने पर अध्यादेश की प्रति को फाड़ दिया था सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन को पट्टे पर देने के प्रस्ताव संबंधी दस्तावेज को क्यों नहीं फाड़ दिया। वित्त मंत्री ने कहा, 'अगर वह वास्तव में मौद्रिकरण के खिलाफ हैं, तो राहुल गांधी ने एनडीएलएस के मौद्रिकरण के आरएफपी को क्यों नहीं फाड़ दिया? अगर यह मौद्रिकरण है, तो क्या उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बेच दिया? क्या अब इसका स्वामित्व जीजाजी के पास है?'

"कांग्रेस सरकार ने भी संपत्ति का मौद्रिकरण किया, राहुल ने उन प्रस्तावों को क्यों नहीं फाड़ा"

वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस ही थी जिसने जमीन और खदान जैसे संसाधनों को बेचने पर 'रिश्वत' हासिल की, उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का मौद्रिकरण करके 8,000 करोड़ रुपये जुटाए, और 2008 में संप्रग सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पट्टे पर देने के लिये आग्रह पत्र आमंत्रित किया था। उन्होंने कांग्रेस को राष्ट्रमंडल खेलों की याद भी दिलाई, सीतारमण ने दोहराया कि संपत्ति मौद्रिकरण योजना में संपत्ति को बेचना शामिल नहीं है, और संपत्ति सरकार को वापस सौंप दी जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर