Pradhan Mantri Awas Yojana: मोदी सरकार (Modi Government) की कईं लाभदायक सरकारी योजनाओं में से एक सरकारी योजना (government scheme) ऐसी भी है जो सभी को आवास प्रदान करने पर केंद्रित है। हम बात करे रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की। PM Awas Yojana की केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (CSMC) की 56वीं बैठक में शहरी क्षेत्रों में 3.61 लाख घरों के निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गई है।
बैठक की अध्यक्षता आवास और शहरी मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने की। उन्होंने घरों के निर्माण के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित मुद्दों को उठाया। उन्होंने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से बिना देरी किए मुद्दों का समाधान करने को कहा ताकि घरों के निर्माण में तेजी आ सके।
1.14 करोड़ है स्वीकृत घरों की कुल संख्या
PMAY-U घरों का निर्माण विभिन्न चरणों में है। मिशन के तहत स्वीकृत घरों की कुल संख्या अब 1.14 करोड़ हो गई है। इनमें से 89 लाख से अधिक घर निर्माणाधीन हैं और 52.5 लाख घरों को पूरा कर लाभार्थियों को वितरित किए गए हैं।
ये है लक्ष्य
1.85 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ मिशन के तहत कुल निवेश 7.52 लाख करोड़ रुपये है। अब तक 1.13 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। सचिव ने PMAY के तहत निर्धारित समय के भीतर देश भर में आवास निर्माण का काम पूरा करने में तेजी लाने पर जोर दिया, ताकि साल 2022 तक 'Housing for All' के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? (how to apply for Pradhan Mantri Awas Yojana)
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से जून 2015 में यह योजना शुरू हुई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।