रेलवे ने किया बदलाव, एसी ट्रेनों में मिलेगी ऑपरेशन थिएटरों की तरह ताजी हवा, थमेगा कोरोना वायरस का संक्रमण

बिजनेस
भाषा
Updated Jun 29, 2020 | 14:23 IST

Fresh air in AC trains : कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने एसी बोगियों में लगे रूफ माउंटेड एसी पैकेज में बदलाव किया है।

Railways made changes, Fresh air in AC trains like operation theaters,corona virus infection will stop 
एसी ट्रेनों में मिलेगी ऑपरेशन थिएटरों की तरह ताजी हवा 
मुख्य बातें
  • भारतीय रेलवे ने एसी ट्रेनों में बदलाव किया है
  • प्रतिघंटे हवा बदलने की रफ्तार बढ़ाई गई है
  • 15 एसी ट्रेनों में यह प्रयोग शुरू किया गया है

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे की एसी ट्रेनों (AC trains) की बोगियों में अब ऑपरेशन थिएटरों की तरह ताजा हवा मिलेगी जिससे कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के फैलने के खतरे को कम किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे द्वारा राजधानी रूटों पर 12 मई से चलाई जा रही आने-जाने वाली 15 एसी ट्रेनों में यह प्रयोग शुरू किया गया है। यह कोरोना वायरस (कोविड-19) के बाद के हालात में ट्रेनों के संचालन की रेलवे की तैयारियों का हिस्सा है। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे की एसी बोगियों में लगे रूफ माउंटेड एसी पैकेज (आरएमपीयू) प्रतिघंटे 16-18 बार से ज्यादा हवा को बदलते हैं जैसा कि ऑपरेशन थियेटरों में होता है।

पहले इन एसी ट्रेनों में प्रतिघंटे 6 से 8 बार हवा बदलती थी और डिब्बे में छोड़ी जाने वाली 80% हवा पुन: परिचालित हवा होती थी जबकि 20% ही ताजी हवा होती थी। हवा में बदलाव की संख्या बढ़ने के साथ हालांकि ऊर्जा की खपत में भी 10 से 15% का इजाफा होगा। रेलवे ने सेंट्रलाइज्ड एसी का तापमान भी सामान्य 23 डिग्री सेल्सियस से बढ़कार 25 डिग्री सेल्सियस कर दिया है क्योंकि अब यात्रियों को चादरें उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी।

इस सुविधा के लिए लगेगा ज्यादा किराया

एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कीमत अदा करनी होगी। यह नया तौर तरीका है। एसी जिस तरीके से काम करता है उसमें वह पुन: परिचालित यानी सर्कुलेटेड हवा का इस्तेमाल करता है ताकि बोगी जल्दी ठंडी हो। जब हम ताजा हवा का इस्तेमाल करेंगे तो ठंडा होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा इसलिए ऊर्जा की अतिरिक्त खपत होगी।

 गैर-एसी वाली बोगियों में सुधार 

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह पर रेलवे ने कोरोना वायरस के हल्के मामलों के लिए अलग बोगियों के तौर पर अपनी गैर-एसी वाली बोगियों में सुधार किया है। उन्होंने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए विशेष राजधानी ट्रेनों पर एसी यूनिटों में भी बदलाव करने के स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों को लागू किया है।

एसी से कोरोना वायरस के प्रसार की बात

अभी तक चीनी शोधकर्ताओं के सिर्फ एक रिसर्च में ही एसी वायु संचार से ही मुंह की लार की छीटों के फैलने का निष्कर्ष निकला है। बाकी अन्य अध्ययनों में एसी के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के प्रसार की बात नहीं है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर