मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मॉनिटरी पॉलिसी अप्रैल 2021 का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान की खास बात यह है कि ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट की दर में किसी तरह का बदलाव नहीं है। आरबीआई का कहना है कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर असर पड़ सकता है। यह ऐलान बजट 2021-22 को पेश करने के बाद पहली बार पेश किया गया है। इससे पहले तीन दिनों की मौद्रिक नीति समीक्षा की केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति की चिंताओं का जिक्र करते हुए रेपो में कोई बदलाव नहीं किया था।
मौद्रिक नीति अप्रैल 2021 की खास बातें
वित्तीय क्षेत्र के लिए आरबीआई गवर्नर की बड़ी घोषणा
ब्याज दरों में क्यों नहीं हुआ बदलाव
आरबीआई अपनी मौद्रिक नीति रवैये को जारी रखने और मॉनेटरी कदम का एलान करने के लिए सही समय का इंतजार करने की उम्मीद है। यह ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए बेहतर बताया जा रहा है। महंगाई की बढ़ती रफ्तार की वजह से आरबीआई की चिंता बढ़ी है। फ्यूल इनफ्लेशन 5.36 फीसद के स्तर पर है। इसके साथ ही कोर महंगाई दर 5.36 फीसदी पर है। ऐसे में उम्मीद थी कि आरबीआई ब्याज दरों में कटौती का जोखिम नहीं लेना चाहेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।