दुनिया की अर्थव्यवस्था खतरे में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल, जानिए कैसे

बिजनेस
भाषा
Updated Apr 22, 2020 | 13:04 IST

कोरोना वायरस के फैलने से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था खतरे में पड़ गई है। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आ गया है।

Reliance Industries shares rose more than 8% after Facebook deal
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल 

नई दिल्ली : सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक के जियो प्लेटफॉर्म्स में 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर या 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा के बाद बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में 8% से ज्यादा का उछाल आया। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर आरआईएल के शेयर 8.34 प्रतिशत बढ़कर 1,339.20 रुपए पर पहुंच गए। इसी तरह एनएसई पर कंपनी के शेयर 8.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,339.70 रुपए के भाव पर थे।

फेसबुक ने खरीदी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी 
इस दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और 50 शेयरों वाले निफ्टी में सबसे अधिक बढ़त आरआईएल में देखने को मिली। इस दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन भी 45,527.62 करोड़ रुपए बढ़कर 8,29,084.62 करोड़ रुपए हो गया। फेसबुक ने बुधवार को मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब डॉलर या करीब 43,574 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप का कम होगा कर्ज
इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी तथा फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी। उसके लिए उपयोगकर्ता आधार के लिहाज से भारत इस समय सबसे बड़ा बाजार है। आरआईएल ने अपने कर्ज को कम करने के प्रयासों के तहत फेसबुक के साथ यह सौदा किया है। 

अगले साल तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य
आरआईएल अपने व्यवसायों में रणनीतिक भागीदारी की तलाश कर रही है। समूह अपने तेल-रसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सऊदी अरामको के साथ बातचीत भी कर रही है। समूह ने अगले साल तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य तय किया है। ताजा सौदा जियो और फेसबुक दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है। आरआईएल ने कहा कि इस सौदे के लिए अभी नियामक और अन्य मंजूरियां मिलनी बाकी हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर