रिलांयस इंडस्ट्रीज का मेगा राइट्स इश्यू आज खुला, जानिए मुकेश अंबानी ने क्यों उठाया यह कदम

RIL rights issue opened today : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों के लिए राइट इश्यू लाया है। कंपनी इसके जरिए करीब 53 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी।

Reliance Industries' mega rights issue opened today, know why Mukesh Ambani took this step
रिलांयस इंडस्ट्रीज का मेगा राइट इश्यू खुला 
मुख्य बातें
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने आज अपना राइट्स इश्यू लाया है
  • यह राइट्स इश्यू आज (20 मई) खुला और तीन जून 2020 को बंद होगा
  • इससे RIL को 53,036.13 करोड़ रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है

नई दिल्ली : एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने आज अपना मेगा राइट्स इश्यू लाया है। यह इश्यू आज  (20 मई) खुला और तीन जून 2020 को बंद होगा। इससे आरआईएल को कुल मिलाकर 53,036.13 करोड़ रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है। कंपनी का राइट्स इश्यू शेयरधारकों के लिए 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद होगा। इसके तहत शेयरधारकों को प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की जाएगी।

निवेशकों ऐसे खरीद सकते हैं राइट्स इश्यू 
राइट इश्यू दस्तावेज के मुताबिक निवेशकों को इसमें आवेदन के लिए शुरु में केवल 25% भुगतान ही करना होगा। शेष राशि को अगले साल मई और नवंबर में दो किस्तों में चुकानी होगी। राइट्स इश्यू के तहत आरआईएल के प्रत्येक 15 शेयर के बदले एक शेयर दिया जाएगा। यह शेयर 1,257 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किए जाएगे। राइट्स इश्यू के लिए आवंदन करते समय शेयरधारक को 314.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा। शेष 942.75 रुपए की राशि को दो किस्तों में चुकाना होगा। मई 2021 में 25% की अगली किस्त 314.25 रुपए प्रति शेयर और उसके बाद नवंबर 2021 में शेष 50% राशि, 628.50 रुपए का भुगतान निवेशक को करना होगा।

रिलायंस के शेयरों की कीमत बढ़ी
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की राइट्स इश्यू कमिटी ने 17 मई 2020 को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इसके तहत प्रति इक्विटी शेयर 314.25 रुपए या 25% का भुगतान मई 2021 में और 628.50 रुपए या 50% का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा। राइट्स इश्यू के तहत 1,257 रुपए के भाव पर शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि रिलायंस के शेयरों की कीमत बढ़ी है इसके बावजूद राइट निर्गम की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 अप्रैल को प्रत्येक 15 शेयरों के लिए एक राइट इश्यू शेयर जारी कर 53,125 करोड़ रुपए जुटाने की योजना की घोषणा की है। राइट्स इश्यू 1,257 रुपए प्रति शेयर के भाव पर दिया जाएगा।

 

तीन-चौथाई राशि का लोन चुकाने में होगा इस्तेमाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज इस राइट्स इश्यू से मिलने वाली राशि में से तीन-चौथाई का इस्तेमाल कुछ लोन चुकाने में करेगी। इसमें से 39,755.08 करोड़ रुपए की राशि कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज के पूर्ण अथवा एक हिस्से के भुगतान अथवा समय से पहले चुकाने के लिए किया जाएगा। शेष 13,281.05 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कार्यों में किया जाएगा।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर