Share Market News Today, 08 Dec 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) द्वारा मौद्रिक नीति समिति (MPC) के नतीजों की घोषणा के बाद घरेलू बाजार (Share Market) में जोरदार उछाल आया। सुबह 11.30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 902.35 अंक यानी 1.57 फीसदी उछलकर 58536 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 252.65 अंक (1.47 फीसदी) बढ़कर 17429.35 पर कारोबार कर रहा था।
जबकि शुरुआती कारोबार में सेंसक्स इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI बैंक के शेयरों में तेजी के साथ 729.05 अंक या 1.26 फीसदी बढ़कर 58,362.70 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 202.15 अंक या 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 17,378.85 पर पहुंच गया था।
पिछले सत्र में आया भारी उछाल
पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 886.51 अंक (1.56 फीसदी) बढ़कर 57,633.65 पर और निफ्टी 264.45 अंक (1.56 फीसदी) बढ़कर 17,176.70 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे।
एशियाई बाजारों का हाल
वैश्विक बाजारों की बात करें, तो एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, सियोल और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में काफी लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं हांगकांग घाटे में चल रहा था।
हरे निशान पर सभी सेक्टर्स
सुबह 11.30 बजे सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा उछाल आईटी में आया। बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी भी बढ़त पर थे।
आरबीआई की प्रमुख घोषणाएं
MPC ने रेपो रेट को 4 फीसदी, रिवर्स रेपो को 3.35 फीसदी, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) और बैंक रेट को 4.25 फीसदी पर स्थिर रखा। RBI ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपने GDP का अनुमान 9.5 फीसदी पर बनाए रखा। तीसरी तिमाही में यह 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही में 6 फीसदी रह सकती है। केंद्रीय बैंक ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति वित्त वर्ष 2021-22 में 5.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।