Federal Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने श्याम श्रीनिवासन (Shyam Srinivasan) को फेडरल बैंक (Federal Bank) के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी। उनका मौजूदा कार्यकाल 23 सितंबर, 2020 तक है। इनके कार्यकाल विस्तार 22 सितंबर, 2021 तक किया गया है। बैंक को 16 जुलाई को इसकी मंजूरी मिली।
कॉरपोरेट फाइलिंग में, बैंक ने उल्लेख किया कि सेबी के रेगुलेशन 30 के तहत जरूरत थी (सूचीबद्ध करने की बाध्यता और डिसक्लोजर रिक्वायरमेंट रेगुलेशंन्स 2015), हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक से 16 जुलाई, 2020 को मंजूरी मिल गई है। बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में श्री श्याम श्रीनिवासन की पुन: नियुक्ति 23 सितंबर, 2020 (कार्यालय के वर्तमान कार्यकाल के पूरा होने) को होगी। 22 सितंबर, 2021 तक बैंक साथ बने रहेंगे।
फेडरल बैंक ने बुधवार को 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए अपने बिना ऑडिट किए वित्तीय परिणामों की घोषणा की। इस साल बैंक का शुद्ध लाभ 4.3% बढ़कर 401 रुपए करोड़ हो गया और 33% तिमाही रहा। जून 2020 में समाप्त तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 12.3% ईयर ऑन ईयर बढ़कर 1,296 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,154 करोड़ थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।