नई दिल्ली : कोरोना वायरस संकट के बीच 230 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने अपनी तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) सेवा सोमवार (29 जून) से शुरू कर दी है। सेंट्रल रेलवे के पीआरओ शिवाजी सुतार ने ट्विटकर बताया कि 30 जून और इसकी आगे की तारीखों के लिए चलने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा शुरू होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्पेशल ट्रेनें जिनमें ट्रेनों का नंबर 0 से शुरू है उनमें बुकिंग की जा सकेगी।
अगर आपको आप जिस दिन भी यात्रा करना चाहते हैं तो आपको एक दिन पहले यानी सुबह 10 बजे या फिर 11 बजे टिकट बुक करानी होगी। सुबह 10 बजे से एसी क्लास और सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग होती है। कभी-कभी तुरंत ही टिकट खत्म हो जाते हैं। ऐसे में आप समय से पहले लॉग इन करें या फिर टिकट काउंटर पर पहुंचे। गौर हो कि टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है।
गौर हो कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने इस साल 12 अगस्त तक सभी नियमित ट्रेनें को रद्द करने का फैसला किया है। यानी 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा था कि 12 अगस्त 2020 तक मेल, एक्सप्रेस, यात्री एवं सबअर्बन टेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। जिसमें सभी नियमित यात्री ट्रेनों को 12 अगस्त तक रद्द किया गया है। उन ट्रेनों के लिए कटाए गए टिकटों का पूरा रिफंड मिल जाएगा। यात्रियों को 180 दिनों के भीतर पूरा रिफंड मिल जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।