नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि देश के सामने पीएम ने विजन रखा। लंबी चर्चा के बाद इस पर फैसला किया गया है जिसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज का नाम दिया गया है। उन्होंने तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में आत्मनिर्भर के अर्थ को बताया। बुधवार के प्रेस कांफ्रेस की खास बात यह था कि इसमें मध्यम और सुक्ष्म उद्योग के लिए बड़े ऐलान किए गए
MSME के लिए कुछ बड़े ऐलान
जानकारों का कहना है कि भारत सरकार के इस ऐलान के बाद निश्चित तौर पर लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा मिलेगा और देश आत्मनिर्भर हो सकेगा। एमएसएई से जुड़े कुछ जानकारों का कहना है कि अब तक इस तरह का डर था कि अगर किसी तरह से किसी शख्स की कंपनी इस दायरे के बाहर होती थी तो वो सरकारी एजेंसियों ने खुद के आंकड़े को छिपाने की कोशिश करते थे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होता था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।