Income tax new portal : इनकम टैक्स की नई वेबसाइट में नया क्या है? जिससे ITR दाखिल करने वालों को खुश होना चाहिए

 इनकम टैक्स विभाग ने करोड़ों टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की है। जिसमें कई बेहतरीन खूबियां हैं।

What's new in the new Income Tax website? Which should make ITR filers happy
इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर के लिए नई बेवसाइट लॉन्च की है (istock) 
मुख्य बातें
  • इनकम टैक्स  टैक्सपेयर्स के लिए कई तरह की नई सुविधाएं शामिल की गईं हैं
  • नई वेबसाइट को http://incometax.gov.in नाम से लॉन्च किया गया है।
  • नए वेबसाइट में आयकर रिटर्न (आईटीआर) की प्रोसेसिंग तुरंत होगी।

इनकम टैक्स की नई वेबसाइट सोमवार (07 जून) शाम 8:45 पर लाइव हो गया। करोड़ों टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए ई-फाइलिंग में सुविधा होगी। इस नई वेबसाइट में टैक्सपेयर्स के लिए कई तरह की नई सुविधाएं शामिल की गईं हैं। इनकम टैक्स की नई बेवसाइट को http://incometax.gov.in नाम से लॉन्च किया गया है। इससे पहले वेबसाइट का नाम http://incometaxindiaefilling.gov.in था। वेबसाइट को स्थिर होने और टैक्सपेयर्स को आसानी से इसकी सभी नई खूबियों का लाभ उठाने में थोड़ा वक्त लग सकता है। नीचे आप की खूबियों को जान सकते हैं।

ITR के लिए नई वेबसाइट या पोर्टल की खूबियां

  1. सरकार की ई- गवर्नेंस योजना के तहत इस नई वेबसाइट को लॉन्च की गई। 
  2. इसके ‘होम पेज पर से ‘ई- फाइलिंग 2.0’ कहा गया है। 
  3. यह पूरी तरह से नया पोर्टल है जो कि आपके लिए ई-फाइलिंग को आसान बनाता है।
  4. इस पोर्टल का उद्देश्य करदाताओं और संबद्ध पक्षों के लिये आयकर संबंधी सेवाओं के वास्ते एकल खिड़की उपलब्ध कराना है।
  5. ऑनलाइन टैक्स पेमेंट सिस्टम और मोबाइल ऐप जैसी सुविधायें 18 जून को ही शुरू हो पाएंगी।
  6. नए पोर्टल में आयकर रिटर्न (आईटीआर) की प्रोसेसिंग तुरंत होगी।
  7. टैक्सपेयर्स को रिफंड भी जल्द जारी किया जा सकेगा। 
  8. इसमें टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी हिदायत और उनके पेंडिंग मामलों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होगी।
  9. आईटीआर 1, 4 (ऑनलाइन और ऑफलाइन) और आईटीआर 2 (ऑफलाइन) भरने के लिए टैक्सपेयर्स की मदद के लिए पूछे जाने वाले सवाल आदि के जवाब के साथ सॉफ्टवेयर भी डाला गया है। 
  10. इनकम टैक्स विभाग ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि आईटीआर 3, 5, 6 और 7 के लिए भी सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।

इनकम टैक्स विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को कहा था कि नई ई-फाइलिंग वेबसाइट सोमवार को जारी कर दी जाएगी। 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर