लाहौर: चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच खेलने का इतिहास रहा है। क्रिकेट के प्रति लगाव वाले दोनों देशों ने सालों में कई सांस थाम देने वाले मुकाबले खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। खेल का कोई भी प्रारूप हो, भारत और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तर के मैच से फैंस को हमेशा कुछ विशेष मिलता है।
मैच के नतीजे के अलावा भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में लोगों की भावनाएं और गौरव भी दांव पर लगे होते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम इतनी मर्तबा भारत को मात दे चुकी है कि कई बार मैच के बाद वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों से माफी मांगते थे। अफरीदी ने खुलासा किया कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी पसंद आया।
अफरीदी ने सावेरा पाशा के यूट्यूब शो पर बातचीत करते हुए कहा, 'हमें भारत के खिलाफ हमेशा मजा आया। हमने उन्हें काफी हराया है। हमने उन्हें इतना पीटा कि मैच के बाद जाकर कई बार माफी भी मांगी। मुझे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में बड़ा मजा आया। आप पर दबाव नहीं होता। वो बड़ी टीमें हैं, अच्छी टीमें हैं। उन स्थितियों में जाकर प्रदर्शन करना बड़ी बात है।'
शाहिद अफरीदी ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी का खुलासा किया। उन्होंने 1999 में भारत के खिलाफ बनाए 141 रन को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। बता दें कि इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने भी शतक जमाया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 12 रन से मैच जीतने में कामयाब हुई थी। अफरीदी ने इस दौरे पर चयन से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी सुनाया।
29 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अफरीदी ने कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट आसान नहीं है। आपको मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है क्योंकि फैसले लेते हुए उस जगह प्रदर्शन करना होती है। लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं। फैंस चाहते हैं कि आप प्रदर्शन करो।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल