दिल्ली की हवा जहरीली है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई। उससे पहले कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट(CAQM) की तरफ से एनसीआर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए कुछ खास उपायों पर अमल करने के आदेश दिए हैं। मसलन 300 किमी के दायरे में आने वाले थर्मल पावर प्लांट को बंद करने के साथ दिल्ली एनसीआर में गैर जरूरी ट्रकों के एंट्री पर रोक लगाने के लिए कहा है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। दफ्तरों में 50 फीसद वर्क फ्राम होम के आदेश हैं।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के नए निर्देशों के संबंध में संबंधित विभागों के साथ बैठक करेंगे । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से जारी किए गए नए निर्देशों के संबंध में संबंधित विभागों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
CAQM के निर्देश
दिल्ली में वायु गुणवत्ता
आज सुबह 6 बजे, 10 और 2.5 माइक्रोन के व्यास वाले पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) की सांद्रता क्रमशः 362 और 222 पर डॉक की गई, दोनों ही SAFAR के अनुसार 'बहुत खराब' क्षेत्र में आते हैं।केंद्रीय वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, चांदनी चौक में एक्यूआई 367, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टी 3) में 362, दिलशाद गार्डन (आईएचबीएएस) में 353, मथुरा रोड में 396, नजफगढ़ में 349, आईटीओ में 393 दर्ज किया गया। और सिरीफोर्ट में 368, सभी 'बेहद खराब' श्रेणी में आते हैं। इस बीच, आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, शादीपुर, पंजाबी बाग और वजीरपुर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' दर्ज की गई, जिसमें एक्यूआई क्रमश: 432, 416, 454, 419, 432, 438, 413 और 426 दर्ज किया गया।
0-5 की सीमा के भीतर एक AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब' और 301-400 को 'बहुत खराब' और 401 को माना जाता है। सरकारी एजेंसियों के अनुसार -500 को 'गंभीर' माना जाता है
सफर का पूर्वानुमान
केंद्र द्वारा संचालित प्रदूषण निगरानी प्रणाली ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता कल तक 'बहुत खराब' श्रेणी में मामूली गिरावट दर्ज करने की उम्मीद है। शहर का समग्र एक्यूआई 395 पर रहने की उम्मीद है, जिसमें पीएम10 और पीएम2.5 कणों की सांद्रता क्रमशः 399 और 244 है।
स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे : सीएक्यूएम
अत्यधिक वायु प्रदूषण के मद्देनजर, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने मंगलवार रात एनसीआर में कॉलेजों, स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रहने का निर्देश दिया। इसके अलावा, प्रदूषण पैनल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के 300 किमी के दायरे में स्थित 11 ताप विद्युत संयंत्रों में से केवल पांच ही 30 नवंबर तक संचालित होंगे।इसके अलावा, प्रदूषण पैनल ने 21 नवंबर तक निर्माण और विध्वंस गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा संबंधी गतिविधियों, रेलवे, मेट्रो रेलवे, हवाई अड्डों और आईएसबीटी को इस दिशा से छूट दी गई है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।