बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। ईशा की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। अपनी दूसरी बेटी मिराया के जन्म के बाद ईशा को एक गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया।
दूसरी बेटी मिराया के जन्म के बाद ईशा को पोस्टपार्टम डिप्रेशन हो गया था। यह बीमारी प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हॉर्मोनल बदलाव के कारण होती है जिसे पोस्टपार्टम डिप्रेशन कहा जाता है। इस बीमारी में महिलाओं को मूड स्विंग होते हैं और छोटी- छोटी बातों पर वो चिढ़ने लगती हैं। वो उदास और रोने जैसा महसूस करती हैं, वो यह सोचने लगती हैं कि वो सही तरीके से बच्चे का ख्याल रख पाएंगी या नहीं।
ईशा ने बताया, 'एक दिन मां हेमा मालिनी ने मेरा बर्ताव देखा और तुरंत ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी।' हालांकि एक महीने में ही ईशा ठीक हो गईं थीं। मालूम हो कि ईशा ने पिछले साल 11 जून को सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मिराया के जन्म की जानकारी दी थी। ईशा की दोनों बेटियों के नाम काफी अलग हैं जिनका सीधा संबंध भगवान कृष्ण से है। ईशा की बड़ी बेटी का नाम बेटी का नाम राध्या है जिसका मतलब है राधा, जिनसे भगवान कृष्ण प्रेम करते थे। वहीं दूसरी बेटी मिराया के नाम का मतलब भगवान कृष्ण की भक्त मीरा है।
बता दें कि ईशा ने फरवरी 2012 में बिजनेसमैन भारत तख्तानी से सगाई की थी और इसी साल जून में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद साल 2017 के अक्टूबर महीने में ईशा ने अपनी पहली बेटी राध्या को जन्म दिया था और 2019 में वो दूसरी बार मां बनीं। अब जल्द ही ईशा 'अम्मा मिया' नाम से किताब लाने वाली हैं, जो मदरहुड पर होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।