मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड के डर्टी सीक्रेट से पर्दा उठ रहा है। अब एक फिल्म टेक्निशियन्स ने बताया कि बॉलीवुड में ड्रग्स काफी आम है। कई एक्टर बिना ड्रग्स के एक्टिंग तक नहीं कर पाते हैं।
15 साल से भी ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे टेक्नीशियन ने बताया- 'ड्रग्स बॉलीवुड में बहुत आम है। चाहे वह छोटे से छोटा आर्टिस्ट हो हर किसी को ड्रग्स की लत है। कई बार पार्टी में तो कभी वैनिटी में ड्रग्स लेते हैं।'
टेक्नीशियन के मुताबिक- 'बड़ा एक्टर हो या छोटा हो जब तक वह ड्रग्स नहीं लेते तो उनसे रियल एक्टिंग होती ही नहीं। बड़े आर्टिस्ट के ड्रग्स अलग होते हैं, छोटे आर्टिस्ट के अलग और नॉर्मल आर्टिस्ट छोटे ड्रग्स लेते हैं।'
18 घंटे तक होता है काम
टेक्नीशियन के मुताबिक- 'पहले बॉलीवुड में आठ से दस घंटे तक शूटिंग होती थी। अब फिल्मों की शूटिंग 18 घंटे तक चलती है। इससे आदमी थक जाता है। इसके अलावा एक्टर काफी ज्यादा प्रोजेक्ट ले लेता है। एक के बजाए चार-चार शूट करता है।'
ड्रग्स के आसानी से उपलब्ध होने पर कहा- 'भारत में ये बैन है, लेकिन आसानी से मिल जाती है। मैं पार्टी में एक से दो बार गया हूं। हालांकि, हमें बड़े लोगों की पार्टी में नहीं बुलाया जाता पर चेहरा देखकर पता चल जाता है।'
रिया ने स्वीकारी ड्रग चैट की बात
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग एंगल की जांच शुरू कर दी। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ कुछ ऐसे चैट लगे थे जिसमें रिया कुछ प्रतिबंधित ड्रग्स के बारे में बात कर रही थी।
रिया के अलावा, एनसीबी ने गौरव आर्य, शोविक चक्रवर्ती, जया शाह के खिलाफ ड्रग मामले में शिकायत दर्ज की थी। इससे पहले रिया चक्रवर्ती की एक ड्रग वॉट्सऐप चैट वायरल हो रही थी। इसमें सभी ड्रग्स के बारे में बात कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।