कोरोना के चपेट में आया हिमांश कोहली का परिवार,एक्टर की रिपोर्ट आई निगेटिव

बॉलीवुड
आईएएनएस
Updated Aug 30, 2020 | 20:44 IST

Himansh Kohli family COVID 19: एक्टर हिमांश कोहली का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है। हिमांश के पिता, मम्मी और बहन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

Himansh Kohli
Himansh Kohli 
मुख्य बातें
  • एक्टर हिमांश कोहली का परिवार कोरोना के चपेट में आ गया है।
  • हिमांश ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
  • हिमांश की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली के परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया है। अभिनेता हिमांश कोहलीने इस बात की जानकारी दी है कि उनके माता-पिता और उनकी बहन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं। 

IANS से बातचीत में हिमांशने कहा, 'घर में मैं इकलौता स्वस्थ इंसान हूं। मुझ पर दो जिम्मेदारी है, एक अपने परिवार की देखभाल करना और दूसरा कोविड संक्रमितों के क्लब में खुद को शामिल न करना।' 

हिमांश कोहली ने आगे कहा- 'बेशक इसे मैनेज करना आसान नहीं है, लेकिन इस वक्त मेरे परिवार को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है और खुशकिस्मती से मुंबई रहने और घबराने की जगह मैं यहीं हूं।'

एक ही कमरे में रह रहे थे साथ
हिमांश कोहली ने बताया कि- 'उनके परिवार के ये तीन सदस्य फिलहाल एक ही कमरे में साथ रह रहे हैं। वहीं, मैं एक अलग कमरे में रह रहा हूं। हमने अपने यहां काम करने वालों को भी एक अलग कमरा और एक अलग वॉशरूम दे रखा है।' 

बकौल हिमांश- 'परिवार के किसी भी संक्रमित सदस्य को कमरे से बाहर आने या किसी दूसरे के वॉशरूम को यूज करने की इजाजत नहीं है। दरवाजे तक सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और हम हर दो घंटे में घर को सैनिटाइज कर रहे हैं।'


मम्मी और पिता में मिले लक्ष्ण 
हिमांश कोहली ने बताया कि- 'मेरे मम्मी और पापा को कुछ लक्ष्ण मिले थे। वहीं, उनकी बहन में कोरोना के कोई लक्ष्ण हीं थे। मेरी बहन माता-पिता की देखभाल करने में मदद कर रही थीं।  फिलहाल हम अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरत रहे हैं।' 

हिमांश आगे कहते हैं- 'छोटी सी भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। हमें डरना नही हैं, क्योंकि एक स्थिर दिमाग समस्या के साथ लड़ सकता है। कोरोना के मरीज के शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी परेशान होते हैं। ऐसे में मेरी जिम्मेदारी है कि इस परस्थिति में शांत रहूं।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर