साल 2008 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में कंगना रनौत ने ऐसी मॉडल का किरदार निभाया था जो बुलंदियों को देखने के बाद अपने करियर के ढलान पर है और ड्रग्स की आदी है। उनके किरदार का नाम था शोनाली गुजराल। फिल्म से कंगना ने फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता था। वैसे इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं प्रियंका चोपड़ा जिनको फिल्म के लिए तैयार करने में मधुर को 6 महीने लगे थे। कंगना को उनके बाद फिल्म के लिए चुना गया था। प्रियंका चोपड़ा को भी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था लेकिन कुछ वजहें थीं कि कंगना उनसे लाइमलाइट चुरा ले गई थीं।
दिया था वार्डरोब मालफंक्शन का सीन
कंगना ने फैशन में रैंप मॉडल का किरदार निभाया था जो बाद में ड्रग्स की आदी हो जाती है। 2008 में आई इस फिल्म की चर्चा कंगना पर फिल्माए गए वार्डरोब मालफंक्शन सीन की भी हुई थी जिसमें रैंप वॉक करते समय उनका टॉप फिसल जाता है। बता दें कि इसका आइडिया भी रियल लाइफ से लिया गया था। दिल्ली में आयोजित फैशन वीक में रैंप पर ऐसा ही एक हादसा उस समय सुर्खियों में आया था। साथ ही जिस तरह कंगना का किरदार फिल्म में सड़कों पर नजर आया था, वैसे ही हालात में एक मॉडल गीतांजलि नागपाल नजर आ चुकी हैं।
काट दिया गया था सीन
हालांकि कंगना के इस सीन को बाद में फिल्म से हटा दिया गया था। लेकिन इसकी चर्चा और जोरदार अभिनय ने कंगना को प्रियंका से ज्यादा चर्चा दिलाई थी। हालांकि कुछ का मत था कि कंगना का किरदार ही लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए गढ़ा गया था। वहीं अर्जन बाजवा के साथ प्रियंका चोपड़ा के बोल्ड सीन पर भी कैंची चली थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।