मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। करिश्मा कपूर ने साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके एक्टर हरीश कुमार थे।
हरीश कुमार हिंदी और साउथ की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। बॉलीवुड में वह साल 1982 में आई फिल्म जीवन धारा और साल 1987 में फिल्म संसार में काम कर चुके हैं।
हरीश कुमार ने नाना पाटेकर के साथ 'तिरंगा' (1992) फिल्म में काम किया था। इसके अलावा वह गोविंदा के साथ 'कुली नंबर 1' (1995) जैसी फिल्मों में काम किया है। कुली नंबर वन में उन्होंने गोविंदा के दोस्त का किरदार निभाया था।
नहीं कंट्रोल कर पाए वजन
हरीश कुमार 90 के बाद फिल्मों से दूर चले गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरीश कुमार अपने वेट को कंट्रोल नहीं कर पाए थे। इस कारण उनका लुक पूरी तरह से बदल गया था।
लुक पूरी तरह से बदलने के कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। इस वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया। बॉलीवुड के बाद साउथ की फिल्में भी उनके हाथ से फिसल गई।
आखिरी बार इस फिल्म में आए नजर
साल 2001 में आई फिल्म इंतकाम के बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गए थे। हालांकि, उन्होंने साल 2011 में फिल्म नॉटी एट 40 से वापसी करने की कोशिश की थी। इस फिल्म में भी गोविंदा थे।
हरीश की कमबैक फिल्म भी फ्लॉप रही थी। इसके बाद वह साल 2012 में फिल्म 'चार दिन की चांदनी' में दिखाई दिए थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।