कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित हो चुका है। इस आपदा के वक्त में लोगों की मदद के लिए सेलेब्स आगे आकर हाथ बढ़ा रहे हैं। सभी अपनी तरफ से कोरोना वायरस में मदद के लिए कुछ धनराशि देकर देश की मदद कर रहे हैं। अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के बाद अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।
खबर सामने आ रही है कि कार्तिक आर्यन ने अपनी तरफ से मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है।
कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'हम सभी को इस मुश्किल वक्त में एक देश की तरह साथ आना होगा। मैं जो कुछ भी हूं और जितने भी पैसे मेरे पास हैं, ये सब भारत के लोगों की वजह से ही है। मैं हमारे लिए अब पीएम केयर फंड में 1 करोड़ रुपए का दान करूंगा। अपने सभी भारतीय फॉलोवर्स से अनुरोध करूंगा कि वो भी मदद के लिए आगे आएं और जितनी गुंजाइश हो मदद करें।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।