मुंबई. 'मोह मोह के धागे' फेम सिंगर मोनाली ठाकुर ने खुलासा किया कि वह शादीशुदा है। मोनाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने स्विट्जरलैंड के रेस्टोरेंट मालिक माइक रिचर से साल 2017 में शादी की थी। अब सिंगर ने बताया कि शादी के दिन ही उनके पति को भारत से बाहर भेज दिया गया था।
जूम टीवी डिजिटल से बात करते हुए मोनाली ने बताया कि- 'माइक जिस दिन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भारत आ रहे थे तो उनके साथ मजेदार घटना हुई। दरअसल वह भारत बिना वीजा के ही आ गए थे।
बकौल मोनाली- 'माइक के पास जर्मन पासपोर्ट था, उन्हें किसी ने कहा कि भारत के वीजा की जरूरत है। बिना वीजा के उन्हें देश में घुसने की इजाजत नहीं मिली और भारत से बाहर फेंक दिया गया। मैं रजिस्ट्रेशन ऑफिस में इंतजार करती रही।'
ऐसे हुई थी शादी
मोनाली बताती हैं कि किस्मत ने उनका साथ दिया और भारत सरकार ने उनकी मदद की। मोनाली कहती हैं कि- 'गृह मंत्रालय ने उनकी काफी मदद की। माइक को एयरपोर्ट में पूरे दिन के लिए लॉक कर दिया था। उन्हें वापस भेज दिया।'
मोनाली ठाकुर के मुताबिक- 'जब वह अबू धाबी में रुके तो सरकार उन्हें वापस ले आई। इसके बाद हम दोनों की शादी हुई। मोनाली ने ये भी बताया कि एक वीडियो शूट में उन्हें जर्मन मॉडल के साथ काम करना था। आखिर में अपने पति के साथ वीडियो शूट किया।'
इस वजह से छिपाई थी शादी
मोनाली ठाकुर ने इससे पहले बताया था कि उन्होंने और माइक ने पारंपरिक शादी नहीं की थी इसलिए उन्होंने अब तक किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी। मोनाली ने बताया कि वो अब भी सार्वजनिक रूप से शादी करने का इंतजार कर रहे हैं।
मोनाली ने कहा कि वो जानती हैं कि यह बात जानकर उनके दोस्त, साथी और शुभचिंतक खुश नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से।' मोनाली इस समय माइक और उनके परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में रह रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।