मुंबई : टीवी सीरियल इश्कबाज के एक्टर अभिनेता नकुल मेहता और उनकी वाइफ जानकी पारेख ने इसी साल फरवरी में अपने पहले बच्चे सूफी को जन्म दिया था। जानकी ने अब खुलासा किया कि सूफी का हाल ही में हार्निया का ऑपरेशन हुआ है । जानकी ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे वह इस दौर से उबरी।
जानकी पारेख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैंने सोचा था कि अपनी कहानी किसी को भी नहीं बताऊंगी लेकिन आप सबने अपनी कहानी शेयर की, तो मुझे भी हिम्मत मिली कि मैं भी अपनी कहानी बताऊं।'
जानकी आगे लिखती हैं, 'तीन हफ्ते पहले हमें सूफी की बीमारी के बारे में पता चला और डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी के लिए कहा। मेरे बच्चे को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा यह बात सोचकर मेरा मन दुखी हो गया। आंसुओं को रोककर मैंने फैसला किया कि मैं अपने बच्चे को सर्जरी के लिए तैयार होंगी। '
बदल दिया दूध पीने का वक्त
जानकी ने पोस्ट में आगे लिखा कि, 'मैंने तय किया कि सर्जरी से तीन दिन पहले सूफी के दूध पीने और सोने के वक्त को सर्जरी के अनुसार कर दिया था। इससे ऑपरेशन के बाद उसे तुरंत भूख न लगे।'
बकौल जानकी, 'मैं उससे लगातार बात करती थी कि वह मेरी बातों को महसूस कर सके और मैंने जैसा सोचा था वैसा ही किया और सबकुछ मेरे सोचे अनुसार ही हुआ।'
बच्चे होते हैं ज्यादा लचीले
जानकी कहती हैं, ' सूफी ने सात घंटे तक दूध के लिए आराम से इंतजार किया। हमें जितना लगता है बच्चे उससे ज्यादा लचीले होते हैं । वे एक-एक चीज को समझते है, महसूस करते है और हमसे संवाद करते है।'
बकौल जानकी, 'मुझे मेरी और सूफी की चैट पर भरोसा था। हमारी बातों और ट्रेनिंग ने उसे इस परीक्षा में पास होने में मदद की। मेरा चैंपियन मेरा सूफी बहुत अच्छा है और पूरी तरह से स्वस्थ है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।