मुंबई. नीना गुप्ता की किताब सच कहू तो: मेरी आत्मकथा में अपनी पर्सनल लाइफ, परिवार से लेकर अपनी शादी तक के कई राज पहली बार खोले हैं। नीना गुप्ता ने बताया कि उनकी एक शादी आखिरी वक्त में टूट गई थी।
नीना गुप्ता ने अपनी किताब 'सच कहू तो: मेरी आत्मकथा' में बताया कि वह शादी करने वाली थीं। नीना गुप्ता के मुताबि, 'मैंने दिल्ली में अपने कपड़े सिल लिए थे, उसने फोन किया और कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता। मुझे आज तक नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया। लेकिन, मैं क्या कर सकती हूं? मैं आगे बढ़ गई। मैं उससे शादी करना चाहती थी। उसके माता-पिता के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान था।'
शादीशुदा जिंदगी में हैं खुश
नीना गुप्ता ने कहा, 'मैं उसके घर में रही रही थी। आज वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश है। उसके बच्चे हैं। वह जिंदा और वो ये सब जरूर पढ़ेगा।' नीना गुप्ता आगे कहती हैं, 'मैं जो किया, भगवान ने जो दिया, कुछ गलत हुआ मैंने स्वीकार किया और आगे बढ़ गई। मुझे एक नॉर्मल पति और पति से नॉर्मल बच्चे चाहिए थे। ऐसा पति जो मेरे साथ रहे। मैं जब दूसरों को देखती थी तो थोड़ी जलन होती थी। मैं किसी को दोष नहीं दे रही।'
आईआईटी स्टूडेंट से हुई थी शादी
नीना गुप्ता ने किताब में बताया था कि वह आईआईटी के स्टूडेंट अमलान कुसुम घोष के साथ रिलेशनशिप में थी। उस वक्त वह संस्कृत से अपना मास्टर्स कर रही थीं। नीना ने लिखा, 'हम दोनों कैंपस, हॉस्टल या मेरे घर के पास छिप-छिपकर मिला करते थे।'
नीना गुप्ता के मुताबिक, 'कुछ वक्त बाद हमें एहसास हुआ कि हम एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। एक साल बाद हम अलग हो गए। हम दोनों का नजरिया अलग है। उसे लगा कि मैं कुछ वक्त बाद केवल फैमिली पर फोकस करुंगी। लेकिन, मेरे सपने हाउसवाइफ से ज्यादा थे। इस कारण मैंने थिएटर किया।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।