बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की नई रिलीज डेट हाल ही में सामने आई है। फिल्म दीवाली से पहले 9 नवंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म पहले दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी जिसके चलते माना जा रहा था कि इसकी टक्कर वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 से होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अक्षय कुमार की फिल्म अब 9 नवंबर को रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 09 इसलिए की गई है क्योंकि 09 नंबर अक्षय के लिए हमेशा भाग्यशाली माना जाता है। वहीं वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 दिवाली से एक दिन पहले यानी 13 नवंबर को रिलीज होगी। अक्षय की फिल्म भी पहले 13 नवंबर को ही रिलीज होनी थी लेकिन फिल्मों के क्लैश को देखते हुए लक्ष्मी बॉम्ब को 09 नवंबर को रिलीज करने का फैसला किया गया।
मालूम हो कि 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार ने एक ट्रांसजेंडर को रोल निभाया है। एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने बताया था कि मेरे 30 वर्षों के फिल्मी करियर में, यह मानसिक तौर पर थका देने वाला रोल था। मैंने ऐसा इससे पहले कभी अनुभव नहीं किया। इसका श्रेय मेरे डायरेक्टर राघव लॉरेंस को जाता है, जिन्होंने मुझे उस चीज से परिचित कराया, जिसका मुझे पता नहीं था।
वहीं फिल्म कुली नंबर 1 की बात करें तो ये साल 1995 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म कुली नं. 1 की रीमेक है। उस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। अब उनकी जगह वरुण और सारा लेंगे। पहले की तरह इस फिल्म को भी डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे वासू भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।