'पति को 2 तलाक और वजन के लिए होना पड़ा ट्रोल'- अब भाभीजी घर पर हैं की गोरी मेम नेहा पेंडसे ने तोड़ी चुप्पी

Bhabhiji Ghar Par Hai Actress Nehha Pendse On Troll: नेहा पेंडसे ने बताया- मैं ट्रोलर्स से पूछना चाहती हूं कि क्या मुझे ऐसे व्यक्ति से शादी करनी चाहिए, जिसके पास शून्य बुद्धि हो लेकिन वो फिट होना चाहिए...

Nehha Pendse bhabhiji ghar par hai Actress on husband Shardul Bayas troll for divorced
नेहा पेंडसे और शार्दुल ब्यास। 
मुख्य बातें
  • नेहा पेंडसे इन दिनों भाभीजी घर पर हैं शो में गोरी मेम के रूप में नजर आ रही हैं।
  • नेहा को शार्दुल ब्यास के साथ शादी करने पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
  • अब इस बारे में नेहा ने बात की है और काफी कुछ बताया है।

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में बाल कलाकार के रूप में काम करने से लेकर साउथ इंडस्ट्री में काम करने तक, अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने एक लंबा सफर तय किया है। अभिनेत्री नेहा पेंडसे इन दिनों भाभीजी घर पर हैं शो में गोरी मेम के रूप में नजर आ रही हैं। उन्होंने सीरियल में सौम्या टंडन को रिप्लेस किया है। हाल ही में अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने शार्दुल ब्यास के साथ अपनी शादी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें इसके लिए भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

नेहा पेंडसे ने बताया, 'मुझे लगता है कि कहीं न कहीं लोग मेरे साहस के लिए मुझसे नफरत करते थे। मैंने ऐसा महसूस किया है कि लोग सोचते हैं उसकी हिम्मत कैसे हुई, वह कैसे या उसके माता-पिता ने उसे ऐसा करने की अनुमति कैसे दी क्योंकि हमें यह विशेषाधिकार हमारे जीवन में नहीं मिल रहा है। यह उस तरह की लड़ाई का अधिक था। मैं इस इंडस्ट्री में इतने लंबे समय से काम कर रही हूं, लेकिन मुझे कभी किसी चीज के लिए ट्रोल नहीं किया गया है। मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से कभी भी समाचार में नहीं आई हूं। यह सब अचानक हुआ और मुझे नकारात्मक प्रचार मिलने लगा।'

 'शुरू में, मैं खुद से पूछ रही थी कि ऐसा क्यों हो रहा है और मैं क्या कर रही हूं। बहुत सोचने के बाद मुझे एहसास हुआ कि वे सिर्फ इस बात के लिए मुझसे नफरत करते थे कि मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं जो वे नहीं कर सकते। लोगों ने कहा कि नेहा बहुत फिट लेकिन उनके पति क्यों फिट नहीं हैं? क्यों मैंने किसी फिट पति से शादी नहीं की? अब किसी से शादी करने का फिट होने तो कोई क्राइटेरिया नहीं है। मैं उन ट्रोलर्स से पूछना चाहती हूं कि क्या मुझे किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करनी चाहिए, जिसके पास शून्य बुद्धि हो लेकिन वह फिट होना चाहिए क्योंकि हमारे(कपल के) फोटोज अच्छे आएं। मुझे लगता है कि अगर उनका मापदंड इतना ओछा है तो उनकी खुशी भी दिखावटी होगी।'

नेहा पेंडसे बताती हैं कि मैं अपनी चॉइस को लेकर बहुत कंफर्म थीं। मुझे ट्रोलिंग के बारे में बहुत बाद में पता चला। जब यह बहुत ज्यादा होने लगा तब मुझे एहसास हुआ कि हे भगवान मैं कुछ अलग कर रही हूं। क्योंकि मेरे माता-पिता मस्त थे उन्होंने मुझे कहा, यह तुम्हारा जीवन है और तुम्हें अपना जीवन जीना है। मैंने इस बात से इनकार नहीं किया कि मैं शुरू में थोड़ी चिंतित थी क्योंकि शार्दुल तलाकशुदा है कि मेरी मां कैसे प्रतिक्रिया देगी। 


'मुझे इस बात की चिंता नहीं थी कि वो तलाकशुदा है, इसलिए मुझे शादी कैसे करनी चाहिए। मुझे इस बात की चिंता थी कि जब मैं किसी ऐसे व्यक्ति से शादी कर रहा हूं, जिसकी पहले से ही दो बार शादी हो चुकी है, तो मुझे क्या प्रक्रिया चाहिए। मुझे बुरा लगा कि मेरे व्यवहार के लिए मोटिवेट करने की बजाय उन्होंने ट्रोलिंग एक बेहतर तरीका समझा'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर