दिव्यांका त्रिपाठी की गिनती टीवी की दिग्गज अदाकाराओं में होती है। बीते सालों में दिव्यांका त्रिपाठी बनूं मैं तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें, नच बलिए और द वॉयस जैसे रियलिटी शोज की बदौलत घर-घर जाना पहचाना नाम बन गई हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो बुरी तरह से काम की तलाश में थीं और उनको एक शो में काम करने का मौका भी मिला था लेकिन दिव्यांका त्रिपाठी ने इसे करने से मना कर दिया था। अब कई साल बाद दिव्यांका त्रिपाठी ने इस बारे में खुलासा किया है कि उसके नए टीवी शो के सेट पर एक घटना हुई थी उस बुरे अनुभव से बचने के लिए एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया था।
वर्क प्लेस पर हैरेसमेंट को लेकर बात करते हुए, दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया, 'कई पुरुष सोचते हैं कि यह एक पुरुषों की दुनिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। महिलाएं सभी जगह पर से शासन कर रही हैं। वे पुरुषों के साथ बराबरी पर हैं लेकिन कुछ मर्दों को लगता है कि उन्हें ये सब मुफ्त में मिल सकता है। उन्हें लगता है कि वो किसी को भी छेड़ सकते हैं या भद्दे कमेंट पास कर सकते हैं और इससे बच सकते हैं। ऐसा हुआ करता था, यह अब भी होता है। सिर्फ इतना है कि मुझे हमेशा से पता था कि इसकी बाउंड्री कहां तय करनी है। जबसे मैंने काम करना शुरू किया, मुझे पता था कि मैं क्या चाहती हूं।'
जब काम की थी सबसे ज्यादा जरूरत, तभी दिव्यांका ने छोड़ा था शो
दिव्यांका कहती हैं, 'मुझे पता था कि मैं अच्छा काम करना चाहता थी, लेकिन अपनी डिगनिटी की कीमत पर नहीं...। वास्तव में, मैंने इस वजह से एक शो छोड़ दिया था। मैं उस व्यक्ति, निर्माता या चैनल का नाम नहीं लूंगा। मैंने एक शो साइन किया था और निर्माता ने मुझ पर पास बना दिया। वह बहुत ही इनडीसेंट था। मैंने उसकी वजह से शो छोड़ दिया था। मुझे पता था कि यह मेरे लिए एक बुरा अनुभव होगा, क्योंकि कोई भी डेली सीरियल निश्चित महीनों या सालों तक जारी रहता है और मैं खुद को उस तरह की स्थिति में नहीं देख सकती थी।' भले ही दिव्यांका त्रिपाठी के पास उस समय कोई अन्य काम के ऑफर नहीं थे और वो काम की तलाश में हताश थी। लेकिन उस शो में काम करना जारी रखने से दिव्यांका ने इनकार कर दिया था।
चैनल को माननी पड़ी थी दिव्यांका त्रिपाठी की बात
दिव्यांका त्रिपाठी सब जानने के बाग भी काम जारी रखने के लिए इतनी बेताब नहीं थी, इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया था। 'सही समय पर ना कहना बेहद महत्वपूर्ण है। आप सम्मान के पात्र हैं। आपकी स्थिति मायने नहीं रखती। यदि आप खुद का सम्मान करेंगे तो दूसरे आपका सम्मान करेंगे। यह ये है मोहब्बतें मिलने से एक या दो साल पहले मामला हुआ था। उस समय मुझे काम की जरूरत थी। मुझे शो मिला था, लेकिन मैंने उसे छोड़ दिया। मुझे निर्माताओं और चैनल कहा कि किसी भी कीमत पर शो करना पड़ेगा, लेकिन मैंने बताया कि मेरे फोन में पर्याप्त सबूत हैं। इसलिए मुझसे जबरदस्ती ना करें और फिर मुझे जाने की अनुमति दी गई। इस बेवकूफ बातचीत देखने के बाद चैनल मेरे खिलाफ नहीं गया। कुछ भी नहीं कहा क्योंकि वे जानते थे कि मैं सही था। कभी भी स्टैंड लेने से शर्म नहीं करनी चाहिए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।