मुंबई. कोरोना वायरस और उसके बाद लॉकडाउन के कारण फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग रोक दी गई है। हालांकि, कपिल शर्मा इस दौरान अपने द कपिल शर्मा शो की शूटिंग के लिए नया आइडिया लाए हैं। कपिल अपने घर के अंदर शो की शूटिंग कर सकते हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा पूरा एपिसोड अपने घर के अंदर शूट कर रहे हैं। हालांकि, पहली बार कपिल लाइव ऑडियंस के बिना शो की शूटिंग करेंगे। कपिल इसके जरिए कोरोना को मात देना चाहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक- 'कपिल शर्मा को इसकी प्रेरणा अमेरिकन टीवी शो से मिली है। टीवी होस्ट जिम्मी फैलन, जिम्मी किमेल और एलन डेगेनेएयर्स अपने-अपने घरों पर शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने भी बिना ऑडियंस के शो चलाने का फैसला किया है।'
बेटी के साथ बिता रहे हैं वक्त
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी बेटी अनायरा के साथ वक्त बिता रहे हैं। कपिल शर्मा ने कहा कि उनके लिए लॉकडाउन काफी अच्छा है। वह ये वक्त अपने परिवार और बेटी अनायरा के साथ बिता रहे हैं। कपिल कहते हैं- 'मैंने गिन्नी से कहा कि मेरे लिए लॉकडाउन एक आशीर्वाद की तरह है। मैं पिछले कुछ वक्त से काफी वर्कआउट कर रहा था।'
बकौल कपिल- 'पिछले 14 दिन से मैंने वर्कआउट ही नहीं किया है। सारा दिन बेबी के साथ खेलता रहता हूं और खाता रहता हूं। हालांकि, अब मैंने तय किया है कि जल्द ही वर्कआउट शुरू कर दूंगा। मैंने बर्थडे पर ठान लिया था कि रोजाना वर्कआउट करुंगा। '
कपिल शर्मा ने दान किए 50 लाख रुपए
कपिल शर्मा ने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपए दान करने का भी फैसला लिया है। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा था-'मैं तहे दिल से इस अच्छे और नेक काम का सपोर्ट कर रहा हूं। मैं इस नेक काम में अपना योगदान देते हुए खुश हूं।'
कपिल शर्मा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'हम जहां घर के अंदर रहकर खुद को सुरक्षित रखें। वहीं, मैं सभी लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह भी ऑनलाइन अपना योगदान दे सकते हैं।' कपिल ने आगे लिखा- 'ये वक्त है कि हम सभी साथ खड़े रहे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।