KBC 12 registration Question: केबीसी के ल‍िए अमिताभ ने पूछा कबड्डी से जुड़ा ये सवाल, क्‍या आप जानते हैं जवाब?

KBC 12 Registration Question Dated 20th May 2020: कौन बनेगा करोड़पति-12 की हॉट सीट पर बैठने का मौका देने वाला 12वां सवाल अमिताभ बच्‍चन ने 20 मई को पूछा।

kbc 12 registration question dated 20 May
kbc 12 registration question dated 20 May 

KBC 12 Registration Question in Hindi Dated 20th May 2020: क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के सीजन 12 की शुरुआत हो चुकी है। रोज रात 9 बजे अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) एक सवाल पूछते हैं और इस सवाल का सही जवाबआपको कौन बनेगा करोड़पति-12 की हॉट सीट पर बैठने का मौका दे सकता है। 20 मई को केबीसी का 12वां सवाल अमिताभ बच्‍चन ने पूछा- सर्कल स्‍टाइल और स्‍टैंडर्ड स्‍टाइल किस खेल के दो प्रारूप हैं। इसके ऑप्‍शन हैं- A. कबड्डी, B. वॉलीबॉल, C. खो खो और D. बॉस्‍केटबॉल! इस सवाल का सही जवाब है कबड्डी। 

बता दें कि भारतीय खेल कबड्डी में दो वेरिएंट होते हैं जिन्‍हें सर्कल स्‍टाइल (Circle Style Kabaddi) और स्‍टैंडर्ड स्‍टाइल (Standard Style Kabaddi) कहा जाता है। सर्कल कबड्डी को देशभर में हरियाणा स्टाइल कबड्डी या पंजाबी स्‍टाइल कबड्डी (Haryana Style Kabaddi or Punjabi Style Kabaddi) के नाम से भी जाना जाता है। इन दोनों ही श्रेणियों में विश्‍वकप का आयोजन किया जाता है। Circle Style Kabaddi World Cup 2020 का प्रसारण टीवी पर भी होता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

Ques : Circle style and standard Style are two variants of which sport?

Options are :

A.  Kabaddi

B.  Volleyball

C.  Kho Kho

D.  Basketball

केबीसी 12 के सवाल का जवाब ऐसे भेजें (How to send Answer of KBC 12 Registration Question)
जवाब देने के लिए Sonyliv वेबसाइट या ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप एसएमएस के द्वारा भी जवाब दे सकते हैं। इसके लिए 509093 पर एसएमएस भेजना होगा। जवाब देने के लिए अपने मोबाइल पर टाइप करें- KBC स्‍पेस देकर अपना जवाब टाइप करें (ABCD) उसके बाद स्‍पेस देकर अपनी उम्र लिखें फ‍िर स्‍पेस देकर अपना जेंडर टाइप करें और भेज दें 509093 पर। इसके बाद केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्‍ट करेगी। इसके ल‍िए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे। प्रतिभागियों का वीडियो टेस्‍ट होगा।

19 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 19th May 2020)
बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत में मुकेश खन्‍ना (Mukesh Khanna) ने कौन सा किरदार निभाया था। इसके ऑप्‍शन हैं... A. अर्जुन, B. भगवान कृष्‍ण,  C. भीष्‍म, D. भीम। इस सवाल का सही जवाब है भीष्‍म।

16 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 16th May 2020)
16 मई को अमिताभ बच्‍चन ने आठवां सवाल पूछा- अहमदाबाद के नजदीक मोटेरा में निर्मित विश्‍व के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम का नाम किस नेता के सम्‍मान में रखा गया है? इसके ऑप्‍शन हैं A. महात्‍मा गांधी, B. मोरारजी देसाई, C. माधव सिंह सोलंकी और D. सरदार पटेल। इस सवाल का सही जवाब है- सरदार पटेल। 

15 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 15th May 2020)
15 मई को अमिताभ बच्‍चन ने दर्शकों के बीच सातवां सवाल रखा। अमिताभ ने पूछा: भारत में प्रवेश करते ही ब्रह्मपुत्र नदी किस राज्‍य से होकर सबसे पहले गुजरती है? इसके ऑप्‍शन हैं A.असम, B. मेघालय, C. अरुणाचल प्रदेश और D. नागालैंड। इस सवाल का सही जवाब है अरुणाचल प्रदेश। 

14 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 14th May 2020)
14 मई को अमिताभ बच्‍चन ने दर्शकों के बीच छठवां सवाल रखा। उन्‍होंने पूछा- इनमें से किस खेल के लिए पुलेला गोपीचंद और उनके दो शिष्‍यों को राजीव गांधी खेल रत्‍न अवॉर्ड से नवाजा गया? A. टेनिस, B. टेबिल टेनिस, C. बैडमिंटन D. स्क्वैश! इस सवाल का सही जवा है बैडमिंटन।

13 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 13th May 2020)
अमिताभ बच्‍चन ने 13 मई को पूछा कि इनमें से कौन सा सुपरस्‍टार करियर के शुरुआत में टीवी सीरीज 'वागले की दुनिया', 'फौजी' और 'सर्कस' में नजर आया था? इसके ऑप्‍शन हैं- A. सलमान खान, B. शाहरुख खान, C. आमिर खान और D. संजय दत्‍त। इसका जवाब है- शाहरुख खान। 

12 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 12th May 2020)
12 मई को रात बजे अमिताभ बच्‍चन ने पूछा- 2020 में आयोजित किस खेल के विश्‍वकप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भाग ल‍िया था? इसके ऑप्‍शन हैं A. हॉकी B. रेसलिंग C. क्रिकेट D. बैडमिंटन! इस सवाल का सही जवाब क्रिकेट है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर