Kaun Banega Crorepati 26 June Question: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जून से एक बार फिर शुरू हो गई है। इच्छुक लोग केबीसी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं, आज यानी 26 जून का सवाल कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है।
26 जून का प्रश्न है- 26 जून का प्रश्न है- इनमें से किस सुरक्षात्मक उपकरण की रेटिंग N95 और N99 है। इसके चार ऑप्शन है- a.ग्लव्स, b.फेस मास्क, c. हैंड सैनेटाइजर, d. हेलमेट्स
Which of these protective articles have N95 or N99 ratings
A. Gloves
B. Face Masks
C. Hand Sanitizers
D. Helmets
आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब फेस मास्क यानी b ऑप्शन है। एन-95 मास्क को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। वहीं, एन-99 मास्क हवा में उतपन्न सूक्ष्म कणों को 99 प्रतिशत तक रोकता है। इस सवाल का जवाब सोनी लिव ऐप की मदद से 27 जून रात नौ बजे तक देना होगा।
केवल इन लोगों को मिलेगा मौका
केबीसी के मेकर्स ने इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक शर्त रखी है। इस आखिरी मौके में सवालों के जवाब देने का मौका केवल सोनी लिव ऐप यूजर्स को ही मिलेगा। सवाल का सही जवाब देने के लिए महज 24 घंटे हैं।
आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन राउंड में जो भी लोग चुने जाएंगे उन्हें फिर ऑनलाइन ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। 25 जून से शुरू हुई ये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तीन जुलाई 2020 तक चलेगी।
घर से शूट किया प्रोमो
अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के कारण घर पर ही सीजन 12 का प्रोमो शूट किया गया था। अमिताभ बच्चन इस वीडियो में कह रहे हैं- 'जिस दरवाजे पर जाकर जिंदगी बदल जाती है, वो अक्सर बड़ा ही होता है। चाहे वो बड़े कॉलेज का दरवाजा हो या बड़ी कंपनी का। हाल ही में मुझे मिला है लाइफ बदलने वाला एक छोटा सा दरवाजा।'
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले सोनी लिव ऐप को खोलें। इसके बाद केबीसी के लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल का जवाब दें। इसके बाद फॉर्म में आए डिटेल्स को भरें और सब्मिट करें।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।