मुंबई. बी.आर.चोपड़ा के टीवी सीरियल महाभारत में कर्ण का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन में ये सीरियल दोबारा टेलिकास्ट हुआ था तब कर्ण की मृत्यु के बाद दर्शक काफी दुखी थे। अब ये किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के दौरान किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
नवभारत टाइम्स अखबार से बातचीत में पंकज धीर ने बताया कि भीम का किरदार निभा रहे प्रवीण कुमार ने उनकी उंगली तोड़ दी थी। बकौल पंकज धीर- 'मेरी जब भीम से लड़ाई हो रही थी ,उसने गदा मार-मारकर मेरी उंगली तोड़ दी थी।'
पंकज धीर कहते हैं- 'इसके बाद मुझे 10 से 12 टांके लगे थे। हम सीन को रियल दिखाने के चक्कर में कभी किसी ने किसी को मार दिया करते थे। उस जमाने में सभी अस्त्र और शस्त्र प्लास्टिक के बजाए लोहे के होते थे, तो चोट ज्यादा लगती थी।'
चलते रथ से कूदे थे पंकज धीर
पंकज धीर ने एक और किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह शूटिंग के दौरान अपनी जान बचाने के लिए रथ से कूद गए थे। पंकज के मुताबिक- 'मैं जिस रथ पर सवार था, वहां जो सारथी बैठता था उस जगह से वह टूट गया था।'
बकौल पंकज धीर- 'रथ के दो टुकड़े हो गए थे और घोड़े भाग निकले थे। इसके बाद वह रथ खाई की तरफ बढ़ने लगा था। मैं आखिरी मिनट में रथ से कूदा और बाहर की तरफ जाकर गिरा। वहीं, सारथी का किरदार निभा रहा एक्टर रथ के नीचे आ गया था। उसकी पसलियां टूट गई थी।'
इन सीरियल में किया था काम
पंकज धीर ने साल 1983 में फिल्म सूखा से डेब्यू किया था। इसके बाद वो मेरा सुहाग, सौगंध, सनम बेवफा, सड़क, बादशाह, मिस्टर बॉन्ड, इक्के पे इक्का, अशांत जैसे फिल्मों में दिखे। पंकज ने महाभारत के अलावा कानून, चंद्रकांता, हरिशचंद्र, युग, ससुराल सिमर का सहित कई फेमस सीरियल किए हैं।
पंकज धीर एक्टर के साथ-साथ एक ट्रेंड राइटर और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने कई फेमस डायरेक्टर्स को असिस्ट किया है। पंकज धीर ने साल 2014 में अपनी पहली डायरेक्शन डेब्यू फिल्म माय फादर गॉडफादर बनाई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।