टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय सीरियल में से एक है। कई सालों से दयाबेन-जेठालाल का ये शो फैन्स के दिलों पर राज कर रहा। इतना ही नहीं ये शो कई लोगों के जीवन का हिस्सा भी बन गया है। TMKOC को सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी खूब प्रसिद्ध मिली है। हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपने 12 सक्सेसफुल साल पूरे कर लिए हैं। ये इंडियन टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक बन चुका है।
कोरोना वायरस महामारी के बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने एकबार फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। वैसे दयाबेन यानि दिशा वकानी तो लंबे टाइम से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दूर हैं लेकिन अब उनके भाई मयूर वकानी जरूर शो में फिर से वापसी कर रहे हैं। जी हां, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदरलाल का किरदार निभाकर लोगों के दिलो में बस गए मयूर वकानी की वापसी हो रही है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही दर्शक एकबार से अभिनेता मयूर वकानी की एक झलक देख पाएंगे। क्योंकि मयूर अहमदाबाद से मुंबई लौट आए हैं ताकि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग फिर से शुरू कर सकें।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर ने किया मयूर का स्वागत
मयूर वकानी ने शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी किट पहने, मास्क लगाए और शील्ड पहले मयूर वकानी फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में मयूर ने लिखा, 'मुंबई आ चुका हूं शूटिंग के लिए...।' शो के डायरेक्टर मालव राजदा इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, 'शूटिंग के लिए आपका स्वागत है। तुम्हारी याद आई।'
वापस शूटिंग पर लौटकर खुश हैं मयूर वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर मयूर वकानी बताते हैं, 'ठीक है, कई महीनों के बाद अपने ही लोगों के साथ शूटिंग पर वापस आना बहुत अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि हम अब एक नया जीवन जी रहे हैं और लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। यह तारक मेहता की टीम के साथ मिलना और शूट करना एकदम ताजा होगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।