मोबाइल आज की जरूरत है, लेकिन इसे जरूरत की चीज लोग शायद ही समझते हैं। मोबाइल स्क्रीन पर दिन-रात आंखें गढ़ाए रहना और सर्फिंग करते रहना अब एडिक्शन बन गया है। मोबाइल हाथ में तब तक रहता है जब तक नींद के आगोश में हम नहीं आ जाते और सुबह आंख खुलते सबसे पहले मोबाइल चेक करने की ये आदत कई बीमारियों को जन्म दे रहा है।
हालांकि शरीर में होने वाली तकलीफें ये साइन दे रही होती हैं कि मोबाइल का एडिक्शन अब गंभीर हो रहा, लेकिन लोग इस साइन को समझ नहीं पाते। यदि आपके शरीर में भी पांच जगहों पर दर्द हो रहा है तो समझ लें ये मोबाइल पेन यानी मोबाइल एडिक्शन का साइन है। इस साइन को गंभीरता से लें और खुद को मोबाइल से दूर करें।
याद रखिए ये दर्द मोबाइल एडिक्शन की ओर इशारा कर रहे हैं। यदि इनसे नहीं बचा गया तो ये गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं।