नई दिल्ली: योगासन यूं तो हर वर्ग के लोगों के सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। इस लॉकडाउन में लोग तरह-तरह के योगाभ्यास के साथ घर के ही जिम में कसरत और वर्जिश कर रहे हैं। इस लॉकडाउन में कई अच्छी आदतें घर पर रहकर विकसित की जा सकती है जिनमें एक योगाभ्यास भी है जो सेहत के लिए जरूरी है। आप अपने बच्चे के लिए भी किसी जानकार की देखरेख में योगाभ्यास का अभ्यास करवा सकते हैं। हम यहां खास तौर पर दो आसन कटि चक्रासन और हलासन का जिक्र कर रहे हैं। बड़ों के साथ बच्चों के लिए हलासन बेहद गुणकारी है जिसका हलासन का अभ्यास सुबह के वक्त और खाली पेट किया जाए तो अति उत्तम होता है।
सबसे पहले बात कटि चक्रासन की । कटि चक्रासन योगासन में कमर के हिस्से को घुमाया जाता है। इस आसन से कमर को खिंचाव मिलने के साथ साथ कमर में लचीलापन भी आता है। यह एक आसान योग है जिसके अनेक लाभ है और यह आसानी के साथ किया जा सकता है। इस आसन से मेरुदंड और कमर का लचीलापन आता है। हाथ और पैरों की मासपेशियों के लिए यह लाभदायक है।
कटि चक्रासन का तरीका
बच्चों के लिए दूसरा उपयोगी आसन है हलासन। हलासन को अंग्रेजी भाषा में हलासन और प्लो पोज कहा जाता है और प्लोज पोज भी कहा जाता है। हलासन शरीर में चुस्ती फुर्ती लाता है और तनाव दूर करता है। इससे पाचन क्रिया भी सही होती है। यह आसन वेट लॉस में भी सहायक होता है। इस आसन से स्पाइनल कॉर्ड लचीला होने के साथ मजबूत होता है।
हलासन किस प्रकार करें
(वीडियो साभार- रत्ना सागर)