APJ Abdul Kalam Quotes: सपने वो नहीं जो नींद में आते हैं, सपने तो वो हैं जो नींद आने नहीं देते। जी हां हम बात कर रहे हैं मिसाइल मैन के नाम से मशहूर देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की। जिन्होंने भारत की ‘अग्नि’ मिसाइल को उड़ान दिया। जिसके एक कान में गीता के श्लोक बजते थे और दूसरे कान में डार्विन के सिद्धांत। अब्दुल कलाम जी का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन कलाम था। कलाम साहब का बचपन काफी संघर्षमय रहा, लेकिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने कभी हार नहीं माना। आठ साल की उम्र से ही कलाम साहब सुबह 4 बजे उठते थे और नहाकर गणित की पढ़ाई करने चले जाते थे।
सुबह नहाकर जाने के पीछे कारण यह था कि प्रत्येक साल पांच बच्चों को मुफ्त में गणित पढ़ाने वाले अध्यापक बिना नहाए आए बच्चों को नहीं पढ़ाते थे। वह करोड़ो युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे। शुरु से युवाओं को कुछ नया करने के लिए जोश और हौसला भरते रहे। आज भले ही कलाम साहब इस दुनिया को अलविदा कह गए हों, लेकिन उनके विचार आज भी करोड़ो युवाओं के जेहन में जिंदा हैं, जो उन्हें कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के शानदार मोटिवेशनल कोट्स लेकर आए हैं।
सपने वो नहीं जो नींद में आते हैं
सपने तो वो हैं जो नींद आने नहीं देते।
इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले पीछे छोड़ देते हैं।
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है
‘’उम्मीद बस खुद से रखो’’ किसी
और इंसान से नहीं।
‘’बिका हुआ पत्रकार डरा हुआ विपक्ष
और मुर्दा आवाम तीनों लोकतंत्र के
लिए घातक हैं’’।
सपने सच हों इसके लिए
सपने देखना जरूरी है......
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ
में बदल जाएं मान लीजिए आप
कामयाब हो गए।
मनुष्य के लिए कठिनाइयों का होना
बहुत जरूरी है क्योंकि कठिनाइयों के
बिना सफलता का आनंद नहीं लिया
जा सकता।
हम अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन
अपनी आदतें बदली जा सकती हैं। और निश्चित
रूप से आपकी आदत ही आपका भविष्य बदल
देंगी।
एक महान शिक्षक बनने के लिए
तीन बातें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं
ज्ञान, जुनून और करुणा।