मुंबई : उद्योगपति मुंकेश अंबानी के आवास के पास जिलेटिन से भरे SUV की बरामदगी मामले में जांच कर रही एनआईए को एक मर्सिडीज कार मिली है। जांच एजेंसी का कहना है कि इसे गिरफ्तार अधिकारी सचिन वाजे इस्तेमाल करते थे। कार से पांच लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। एनआईए ने इसे जब्त कर दिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि वाजे के दफ्तर से कुछ 'आपत्तिजनक दस्तावेज' भी बरामद किए गए हैं।
मामले की जांच कर रही एनआईए ने वाझे के दफ्तर की तलाशी लेने के बाद मंगलवार देर रात इस बारे में जानकारी दी। तलाशी सोमवार शाम करीब 8 बजे शुरू हुई थी, जो मंगलवार सुबह 4 बजे तक चलती रही। बाद में एनआईए के महानिरीक्षक अनिल शुक्ला ने बताया कि सीएसएमटी स्टेशन के पास पार्किंग से एक काली मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल वाजे करते थे। हालांकि यह कार किसकी है, इसकी जांच अभी होनी है।
उन्होंने बताया कि कार से पांच लाख रुपये नकद, नोट गिनने की एक मशीन, दो नंबर प्लेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त वाजे के दफ्तर की तलाशी के दौरान वहां से कुछ 'आपत्तिजनक दस्तावेज' और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जैसे लैपटॉप, आई-पैड और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। एनआईए ने मामले में अभी तक सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराध शाखा के सात अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी के आवास के पास 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। पुलिस ने बताया कि यह वाहन ऑटो पार्ट्स के डीलर मनसुख हिरेन का था, जो 18 फरवरी को चोरी हो गया था। हालांकि 10 दिन बाद ही 5 मार्च को ठाणे जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मनसुख हिरेन का शव बरामद किया गया, जिसके बाद मामले में रहस्य और गहरा गया और सचिन वाजे पर सवाल उठने लगे।
वाजे ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए अदालत में इसे चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ने मंगलवार को वाजे की वह अर्जी खारिज कर दी।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।