ठाणे: महाराष्ट्र में 103 वर्षीय एक व्यक्ति को कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने यह जानकारी दी। चिकित्सक डॉ. समीत सोहोनी ने बताया कि 103 वर्षीय व्यक्ति के 85 वर्षीय भाई भी वायरस संक्रमण से स्वस्थ हो रहे है और उन्हें भी जल्द छुट्टी दी जाएगी।
डॉ. सोहोनी ने बताया कि सिद्धेश्वर तलाओ इलाके के निवासी को एक महीने पहले कोविड-निमोनिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया, 'वह 20 दिन के लिए आईसीयू में भर्ती रहे। वह संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ हो गये है और सोमवार को उन्हें छुट्टी दी गई।' उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के पौत्र का भी कोरोना वायरस के लिए इसी अस्पताल में इलाज किया गया था और स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
राज्य में 5,257 नए केस
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,257 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,883 हो गई। इसके अलावा, कोविड-19 से और 181लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,610 हो गया। पिछले चार दिनों से लगातार राज्य में कोविड-19 के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में 88,960 रोगी कोरोना से ठीक
अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले 181 लोगों में से 76 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी। अधिकारी ने बताया कि दिन में 2,385 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 88,960 हो गई है। राज्य में अब भी 73,298 मरीज इलाजरत हैं।
लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। राज्य में मौजूदा लॉकडाउन 30 जून को समाप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस दिन लॉकडाउन हटाने की बात से रविवार को इनकार कर दिया था। मुख्य सचिव अजॉय मेहता की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी, सभाओं पर पाबंदी और अन्य नियमों का पालन जारी रहना चाहिए। सरकार ने सलाह दी है कि जहां तक संभव हो सके घर से ही काम किया जाए।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।