Mumbai Covid Cases: जिस तरह से पिछले कुछ दिनों कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई है, उसने चिंता बढ़ाने का काम किया है। लेकिन इस बीच मुंबई से राहत वाली खबर है। दरअसल यहां कोविड के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को 11,647 नए केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में 14.66% कम हैं।
इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) भी 23 फीसदी से गिरकर 18 फीसदी पर आ गया है। 10 जनवरी को किए गए 59,242 टेस्म में से 13,648 रोगी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, 11 जनवरी को टेस्ट में वृद्धि के बावजूद (62,097) मामले गिरकर 11,647 हो गए। यहां तक कि इसी अवधि में बेड कवरेज भी 21% से गिरकर 19.9% हो गया।
पिछले चार दिनों में मामले 20,700 से गिरकर 11,647 हो गए हैं। मंगलवार को मुंबई में इस महामारी से 2 मौतें हुईं। मार्च 2020 में महामारी फैलने के बाद मुंबई में 7 जनवरी (शुक्रवार) को अब तक के एक दिन में सबसे अधिक 20,971 मामले दर्ज किए थे और तब से दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है।
ICMR ने जारी कीं नई गाइडलाइंस, बताया कौन कराए कोविड टेस्ट और कौन नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय
दूसरी लहर के दौरान उच्चतम दैनिक मामलों की संख्या 11,163 थी, जो 4 अप्रैल, 2021 को दर्ज की गई थी। BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामलों और सकारात्मकता दर में काफी कमी आई है। पिछले दो दिनों में मुंबई की सकारात्मकता 30 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत हो गई है। पिछले चार दिनों में दैनिक मामले 20,700 से घटकर 11,647 हो गए हैं।
कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 6 गुना बढ़े केस
वहीं महाराष्ट्र में आज 34,424 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटों में 22 मौतें हुई है। सोमवार को यहां 33,470 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले 9 जनवरी को 44,388 और 8 जनवरी को 41,434 केस सामने आए थे। 7 जनवरी को भी 40 हजार से ज्यादा केस आए थे।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।