मुंबई : क्रूज ड्रग केस में बुधवार को अभिनेता शाहरूख खाने के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी है। दरअसल, आर्यन की जमानत अर्जी के खिलाफ अपर महाधिवक्ता अनिल सिंह अपनी दलीलें पूरी नहीं कर पाए हैं, लिहाजा कुछ देर के लिए जिरह रुक गई। इससे पहले कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अपना जवाब दाखिल करने के लिए बुधवार तक का समय दिया था। एनसीबी ने बुधवार को भी आर्यन की जमानत अर्जी का विरोध किया।
अदालत में दिलचस्प जिरह
आर्यन खान के वकील की दलील
जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी
आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी है। लंच ब्रेक के दौरान सुनवाई थोड़ी देर के लिए रुकी थी। विशेष कोर्ट में सुनवाई 12 बजे शुरू होनी थी लेकिन एनसीबी के वकील अनिल सिंह देरी से पहुंचे। देर से पहुंचने के लिए सिंह ने कोर्ट से माफी भी मांगी। एएसजी अनिल सिंह की तरफ से दलीलें दी जा रही हैं कि इस मामले में अभी आर्यन को जमानत नहीं दी जा सकती।
आर्यन की जमानत अर्जी पर थोड़ी देर में सुनवाई
आर्यन खान की जमानत अर्जी पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी। कोर्ट में आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे एवं अन्य आरोपियों के वकील मौजूद हैं। कोर्ट में एनसीबी के वकील का पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
आर्यन के वकील कोर्ट में डेढ़ घंटे बहस की
बुधवार को आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने अपने मुवक्किल की रिहाई के लिए करीब डेढ़ घंटे तक कोर्ट में बहस की। उन्होंने दलील दी कि 'आर्यन खान के पास ड्रग खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने कोई ड्रग नहीं खरीदी और न ही ड्रग बेचा।' वकील ने कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग नहीं मिली ऐसे में 'किसी साजिश' का सवाल नहीं उठता। उन्होंने कहा कि एनसीबी के जवाब में कुछ भी नया नहीं है। देसाई ने कहा कि कानून को सुधारात्मक होना चाहिए। वे ड्रग तस्कर नहीं है। वे पहले ही काफी कुछ झेल चुके हैं।
एनसीबी ने गत 3 तीन अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापा मारा था। इस क्रूज पर कथित रूप से रेव पार्टी का आयोजन किया गया था। इस क्रूज पर शाहरूख खान के बेटे आर्यन भी सवार थे। बाद में एनसीबी ने आर्यन सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया। बीते 7 अक्टूबर को कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपुर सतीजा, अक्षित कुमार, मोहक जायसवाल, श्रेयास अय्यर और अविन साहू की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई कर रहा है। अब तक इस केस में 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Mumbai News in Hindi (मुंबई समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।